Gas Stove Cleaning: दिवाली सफाई में गैस स्टोव को न भूलें, इस तरीके से करें इसकी पूरी क्लीनिंग

गैस स्टोव क्लीन करने के टिप्स।
Gas Stove Cleaning: दिवाली की सफाई शुरू हो चुकी है और घर का हर कोना चमकाने में लोग जुट गए हैं। लेकिन क्या आपने अपने किचन के सबसे ज़रूरी हिस्से गैस स्टोव की सफाई पर ध्यान दिया है? ज्यादातर लोग दीवारों, फर्श और बर्तनों की सफाई में व्यस्त रहते हैं, जबकि गैस स्टोव पर जमी चिकनाई और धूल सबसे ज्यादा ध्यान मांगती है। गंदा स्टोव न केवल दिखने में खराब लगता है, बल्कि कुकिंग के दौरान बदबू और धुआं भी फैलाता है।
इस दिवाली जब आप घर को चमका रहे हैं, तो गैस स्टोव को भी चमकदार बनाना न भूलें। थोड़े से घरेलू उपायों से यह काम मिनटों में हो सकता है। चलिए जानते हैं ऐसे आसान और असरदार तरीके जिनसे आपका गैस स्टोव नए जैसा दिखने लगेगा, बिना किसी महंगे क्लीनर के इस्तेमाल के।
गैस स्टोव क्लीन करने के टिप्स
बर्नर की डीप क्लीनिंग करें: गैस स्टोव की सफाई की शुरुआत बर्नर से करें। पहले इन्हें निकालकर गर्म पानी में थोड़ा नींबू रस और बेकिंग सोडा मिलाकर 20 मिनट तक भिगो दें। इससे जमी हुई चिकनाई और कालापन आसानी से निकल जाएगा। फिर पुराने ब्रश से हल्के हाथों से साफ करें और सूखने के बाद वापस लगाएं।
स्टोव टॉप नींबू और बेकिंग सोडा से चमकाएं: स्टोव टॉप पर रोजमर्रा की कुकिंग के कारण तेल की परत जम जाती है। इसके लिए एक नींबू काटें और उस पर थोड़ा बेकिंग सोडा छिड़कें। फिर इससे स्टोव टॉप को रगड़ें। यह मिश्रण नैचुरल डिग्रीज़र की तरह काम करता है और स्टील सतह को बिना नुकसान पहुंचाए चमका देता है।
नॉब्स और किनारों की बारीकी से सफाई: कई बार गैस स्टोव के नॉब्स और किनारों में ग्रीस जमा हो जाती है। इसके लिए पुराने टूथब्रश को सिरके में डुबोकर इन हिस्सों पर रगड़ें। सिरका बैक्टीरिया को भी खत्म करता है और बदबू दूर करता है। सफाई के बाद सूखे कपड़े से अच्छी तरह पोंछ लें।
ग्लास टॉप के लिए सिरका और डिशवॉश लिक्विड: अगर आपके पास ग्लास टॉप गैस स्टोव है, तो क्लीनिंग के लिए सिरका और डिशवॉश लिक्विड का मिश्रण बनाएं। इसे स्प्रे करें और दो मिनट बाद माइक्रोफाइबर कपड़े से साफ करें। इससे न तो ग्लास पर स्क्रैच आता है और न ही दाग रह जाते हैं।
रेगुलर सफाई से बढ़ाएं गैस स्टोव की लाइफ: दिवाली क्लीनिंग के अलावा, हर 2-3 दिन में हल्के साबुन वाले पानी से गैस स्टोव को पोंछते रहें। इससे न केवल उसकी चमक बनी रहती है बल्कि जंग और खराबी से भी बचाव होता है।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।
(लेखक:कीर्ति)
