Garba Makeup Tips: गरबा-डांडिया नाइट्स के लिए ऐसे करें मेकअप, जो दे ग्लो और पसीना भी रहे कंट्रोल

Garba makeup tips
X

Garba makeup tips 

गरबा-डांडिया के इस सीजन में फंक्शन में शामिल होने के लिए आपने ट्रेडिशनल ड्रेस तो सेलेक्ट कर ही ली होगी। क्या आपको पता है ऐसी ड्रेस के साथ गॉर्जियस लुक पाने में मेकअप का भी बड़ा इंपॉर्टेंट रोल होता है। हम आपको इसी ऑकेजन के लिए बता रहे हैं मेकअप करने का तरीका।

Garba Makeup Tips: नवरात्र के दौरान युवतियां और टीनएजर गर्ल्स गरबा और डांडिया फंक्शन में शामिल होने के लिए मचलने लगती हैं। इस खास अवसर पर महिलाएं ट्रेडिशनल आउटफिट पहनती हैं। इसके साथ आपको अपने मेकअप पर खास ध्यान देने की जरूरत होती है क्योंकि खूबसूरत मेकअप ही आपके लुक में चार चांद लगाता है। अगर आप भी गरबा नाइट के दौरान खुद को सबसे अलग और गॉर्जियस दिखाना चाहती हैं तो यहां बताए जा रहे टिप्स को फॉलो करें।

फेस क्लीनिंग: डांडिया फंक्शन के लिए मेकअप करते समय ध्यान रखें कि मेकअप ऐसा होना चाहिए, जो पसीने से बहे भी नहीं और ज्यादा देर तक टिका भी रहे। इसके लिए मेकअप से पहले चेहरे को क्लींजर से साफ करें और क्लीन फेस पर आइस पैक से मसाज करना भी ना भूलें।

वाटर-बेस्ड प्रोडक्ट्स: गरबा/डांडिया नाइट फंक्शन में शामिल होने के लिए वाटरप्रूफ मेकअप ही अप्लाई करें, क्योंकि अगर मेकअप वाटरप्रूफ नहीं हुआ तो गरबा खेलते हुए पसीना आने से फेस का लुक खराब हो सकता है। गरबा नाइट के लिए वाटर-बेस्ड मेकअप प्रोडक्ट्स अच्छे रहते हैं क्योंकि ये काफी लाइट होते हैं। स्किन पर इनका इस्तेमाल करने से मेकअप लाइट फील होता है। यदि आपकी स्किन ड्राई है तो मेकअप से पहले मॉयश्चराइजर का इस्तेमाल करें। ऑयली स्किन वाली महिलाएं, वाटर बेस्ड मेकअप प्रोडक्ट का प्रयोग करके परफेक्ट लुक पा सकती हैं।

सबसे पहले बेस बनाएं: मेकअप शुरू करने से पहले अच्छा फेस प्राइमर जरूर लगाएं। प्राइमर, मेकअप को लंबे समय तक टिके रहने में मदद करता है। साथ ही यह आपके चेहरे की खूबसूरती को भी बढ़ाता है। प्राइमर लगाने के बाद चेहरे, गले और बैक पर एसपीएफ फ्री फाउंडेशन से बेस बनाए।

कंसीलर यूज करें: मेकअप करते समय चेहरे के दाग-धब्बों को छिपाने के लिए करेक्टर या कंसीलर का इस्तेमाल करें। इसके बाद कॉम्पेक्ट पावडर लगाएं। मेकअप को हाइलाइट करने के लिए हाइलाइटर का इस्तेमाल भी करें।

ब्लश से शाइनिंग लुक: चेहरे को शाइनिंग लुक देने के लिए चीक्स पर आगे की तरफ से ब्लश करते हुए ब्लशर को आउटर चीक्स की तरफ ब्लेंड करें।

लिपस्टिक: लिपस्टिक के बिना कोई भी मेकअप अधूरा होता है। गरबा नाइट में तैयार होने के लिए लाइट पीच, न्यूड शेड, लाइट ऑरेंज, कलर की लिपस्टिक का शेड बेहद खूबसूरत लगता है। ये शेड्स पूरे लुक में निखार लाते हैं। लाइट आई शैडो के साथ डार्क कलर की लिपस्टिक लगाएं और डार्क आई शैडो के साथ लाइट कलर की लिपस्टिक लगाएं, यह स्टनिंग लुक देगा।

आई मेकअप: मेकअप में खूबसूरत आंखें, लोगों को सबसे ज्यादा आकर्षित करती हैं। आंखों का मेकअप करने के लिए सबसे पहले वाटर प्रूफ जैल आईलाइनर से आंखों के ऊपरी किनारे पर विंग्ड या स्मज लुक दें। वाटरलाइन पर काजल लगाएं, लेकिन ध्यान रखें कि वह स्मज-प्रूफ हो। इसके बाद वाटर प्रूफ मस्कारा लगाएं। मस्कारा से पलकें, घनी ही नहीं लंबी भी दिखती हैं और आंखों का लुक पूरी तरह निखर कर आता है। आंखों का मेकअप करते समय अपनी ड्रेस से मैच करता हुआ आईशैडो यूज करें। आई मेकअप लंबे समय तक टिका रहे इसके लिए क्रीम-बेस्ड आईशैडो का यूज करंी और पावडर से सेट करें। आई मेकअप को कॉम्प्लिमेंट करने के लिए हल्की आई पेंसिल आईब्रोज पर अप्लाई करें।

फाइनल टच: अपने चेहरे को फाइनल टच देने और मेकअप को लंबे समय तक फिक्स करने के लिए मेकअप सेटिंग स्प्रे का यूज करें।

माथे को बिंदी से सजाएं: गरबा नाइट के लिए मेकअप करते समय बिंदी जरूर लगाएं। बिंदी से ट्रेडिशनल लुक मिलता है। ड्रेस से मैचिंग बिंदी खूबसूरती में चार चांद लगाती है।

(ब्यूटी एक्सपर्ट रेनू महेश्वरी से बातचीत पर आधारित)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story