Friendship Day 2025: इस फ्रेंडशिप डे अपने यार को करें खुश, चुनें ये यादगार तोहफे

Friendship Day 2025
Friendship Day 2025: दोस्ती एक ऐसा रिश्ता है जो हर खुशी और मुश्किल में हमारे साथ खड़ा रहता है। इस फ्रेंडशिप डे अपने खास दोस्त को ऐसा तोहफा दें, जो आपकी भावनाओं को बिन कहे बयां कर दे। जरूरी नहीं कि गिफ्ट महंगा हो, बस उसमें आपकी दोस्ती की झलक होनी चाहिए। आइए जानें कुछ ऐसे खूबसूरत और यादगार गिफ्ट आइडियाज जो इस दिन को बना देंगे और भी खास।
फ्रेंडशिप डे के लिए यादगार गिफ्ट आइडिया
संजोकर दें खूबसूरत यादें : आप अपनी फ्रेंडशिप पीरियड की यादें जैसे बचपन, स्कूल, कॉलेज, साथ में बिताए पलों से जुड़ी तस्वीरें लेकर उनका सुंदर-सा कोलाज बनाकर या वीडियोज बनाकर अपने फ्रेंड को तोहफे के रूप में दे सकती हैं। ये यादें आपकी सहेली के लिए बेहद खास होंगी। इसके अलावा पर्सनलाइज्ड फोटो क्लॉक, डिजिटल फोटो फ्रेम, मेमोरी बुक या पिक्टोरियल मग आदि भी दे सकती हैं। हालांकि ये काफी पॉपुलर हैं लेकिन आपकी फ्रेंड को स्पेशल फील कराएंगे।
हुनर से सजा दें गिफ्ट: अगर आप थोड़ी क्रिएटिव हैं तो आप अपने हाथों से अपनी सहेली के लिए कार्ड, ब्यूटीफुल बैंड्स, रेजिन आर्ट किचेन या कोस्टर आदि बनाकर उन्हें दे सकती हैं या अगर आप कुकिंग में एक्सपर्ट हैं तो उसकी पसंद की कोई डिश अपने हाथों से बनाकर खिला सकती हैं। अगर आपको कढ़ाई-बुनाई अच्छी तरह आती है, तो प्यारा सा स्टॉल, स्कार्फ, एक रूमाल का सेट (जिस पर दोस्त के नाम का पहला अक्षर उकेरा हो) भी डिजाइन करके दे सकती हैं। माना यह काफी पुराने तरीके हैं, लेकिन आज भी पसंद किए जाते हैं। क्योंकि इस तरह के तोहफे आपकी दोस्ती के रिश्ते को और प्यारा-अटूट बना देंगे।
दे सकती हैं एसेसरीज: फ्रेंडशिप-डे पर अपने फ्रेंड को गिफ्ट में एसेसरीज देना भी अच्छा ऑप्शन है। आप अपनी बेस्ट फ्रेंड को कुछ अट्रैक्टिव-स्टाइलिश एसेसरीज गिफ्ट में देना चाहती हैं तो आप कुछ अलग तरह के एसेसरीज को चूज करें। इसमें आप फ्रेंडशिप बैंड्स, ब्रेसलेट, ईयर रिंग्स, लॉकेट, पेंडेंट, बेल्ट, पर्स, बैग्स, हेयर एसेसरीज आदि गिफ्ट के तौर पर दे सकती हैं। ये आजकल स्टाइल स्टेटमेंट भी माने जा रहे है। इन्हें आपके फ्रेंड्स डेली यूज से लेकर पार्टी जैसे ऑकेजन में भी आसानी से कैरी कर सकते हैं। वहीं इनमें खास बात यह भी है कि इन एसेसरीज की डिजाइन को आप अपने दोस्त की पसंद के अनुसार भी कस्टमाइज करवा सकती हैं। यकीन मानिए, इस तरह के तोहफे आपके फ्रेंड को बहुत पसंद आएंगे।
प्रेम भरे पत्र: आपके बेस्ट फ्रेंड के लिए सबसे अच्छा उपहार होगा यह भी हो सकता है कि आप उसके लिए अपने मन की बात, कविता, फ्रेंडशिप से जुड़ी यादें, सब कुछ एक लेटर में लिखकर दे सकती हैं। आजकल मार्केट में कई तरह के खूबसूरत वुडेन लेटर होल्डर भी मिलते हैं। जिस पर नक्काशी किए हुए स्टैंड में एक खाली लैटरनुमा शीट होती है। यह खुशबूदार होता है। इस पर आप अपने दोस्त को संदेश लिखकर दे सकती हैं। इसके अलावा प्यारे बॉक्स भी आते हैं, जिसमें आप लैटर रखकर अपने फ्रेंड को दे सकती हैं। इसे देखकर आपके दोस्त के चेहरे पर मुस्कान आ जाएगी। मोबाइल और इंटरनेट के इस युग में आपका दिया इस प्रकार का तोहफा यकीनन आपके दोस्त का दिल छू लेगा।
ये भी हैं ऑप्शन: फ्रेंडशिप-डे पर आप अपनी फ्रेंड को चॉकलेट्स हैंपर या चॉकलेट बुके गिफ्ट कर सकती हैं। इसके लिए आप उनकी पसंद की चॉकलेट्स का हैंपर या बुके बनवाएं। इसके अलावा आप चॉकलेट्स से भरा हुआ एक सरप्राइज एक्सप्लोसन बॉक्स भी गिफ्ट कर सकती हैं। आजकल ये काफी ट्रेंड में भी है। आप उनके फेवरेट राइटर्स की बुक्स, परफ्यूम, क्लोदिंग ब्रांड की ड्रेस और इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम्स के लिए गिफ्ट वाउचर भी दे सकती हैं।
प्रस्तुति- श्रुति आयंगर
(एसेसरीज एक्सपर्ट राही महेश्वरी से बातचीत पर आधारित)
