Fashion Tips: कुर्ती के साथ पहनें खूबसूरत बेल्ट, बस आपको ये ट्रिक्स अपनानी होगी

कुर्ती के साथ बेल्ट लगाने का फैशन
X

कुर्ती के साथ पहनें बेल्ट (Image: Grok)

Fashion Tips: कुर्ती को बेल्ट के साथ दें यूनिक और ट्रेंडी लुक। जानें फैशन एक्सपेरिमेंट्स और स्टाइलिंग टिप्स जो आपके कुर्ती लुक को बनाएंगे और भी खास।

Fashion Tips: कुर्ती भारतीय महिलाओं की अलमारी का सबसे अहम हिस्सा है। कॉलेज हो, ऑफिस हो या कोई फेस्टिव फंक्शन, कुर्ती हर मौके पर परफेक्ट लगती है। लेकिन अगर आप चाहती हैं कि आपकी कुर्ती लुक एकदम यूनिक और ट्रेंडी लगे, तो आपको चाहिए कुछ नए फैशन एक्सपेरिमेंट्स।

आजकल कुर्ती के साथ बेल्ट पहनने का ट्रेंड खूब देखा जा रहा है। बेल्ट न सिर्फ आपके लुक को स्टाइलिश बनाता है, बल्कि आपकी पर्सनैलिटी को भी कॉन्फिडेंट टच देता है। बस आपको जानना होगा कि किस तरह और किस मौके पर बेल्ट का इस्तेमाल किया जाए।

क्यों ट्रेंड में है कुर्ती के साथ बेल्ट

फैशन की दुनिया लगातार बदलती रहती है और नए-नए ट्रेंड्स सामने आते रहते हैं। कुर्ती के साथ बेल्ट पहनने का चलन इसलिए फेमस हुआ है क्योंकि यह आपके आउटफिट को मॉडर्न टच देता है। यह इंडो-वेस्टर्न स्टाइल उन लड़कियों और महिलाओं के लिए परफेक्ट है जो ट्रेडिशनल के साथ-साथ स्टाइलिश भी दिखना चाहती हैं।

बॉडी शेप को बनाए परफेक्ट

कुर्ती के साथ बेल्ट पहनने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि यह आपकी बॉडी शेप को परफेक्ट फिट देता है। अगर आपकी कुर्ती थोड़ी ढीली है तो बेल्ट उसे सही फिटिंग में लाकर आपकी कमर को हाइलाइट करता है। खासकर ज्यादा हेल्दी या ज्यादा पतली महिलाओं पर यह स्टाइल बेहद खूबसूरत लगता है।

ऑफिस लुक के लिए सिंपल बेल्ट स्टाइल

अगर आप ऑफिस के लिए कुर्ती पहन रही हैं, तो सिंपल और लेदर बेल्ट चुनें। सॉलिड कलर कुर्ती के साथ ब्लैक या ब्राउन बेल्ट आपको प्रोफेशनल और एलीगेंट लुक देगा। इस तरह आप बिना ज्यादा एक्सेसरीज़ के भी स्टाइलिश दिख सकती हैं।


फेस्टिव और पार्टी लुक में मेटलिक बेल्ट

फेस्टिव सीजन या पार्टी के मौके पर आप अपनी कुर्ती के साथ मेटलिक बेल्ट पहन सकती हैं। गोल्डन या सिल्वर शेड की पतली बेल्ट आपके एथनिक लुक को रॉयल टच देती है। अगर आपकी कुर्ती फ्लोरल प्रिंट या एम्ब्रॉयडरी वाली है तो यह बेल्ट और भी खूबसूरत लगेगी।


कैजुअल लुक के लिए फैब्रिक बेल्ट

आजकल कैजुअल लुक भी काफी पॉपुलर है। इसके लिए आप फैब्रिक बेल्ट चुन सकती हैं। ये बेल्ट अक्सर प्रिंटेड या हैंडमेड होती हैं, जो कुर्ती को एकदम फंकी और मॉडर्न लुक देती हैं। कॉलेज गोइंग गर्ल्स के लिए यह स्टाइल बेस्ट ऑप्शन है।


बेल्ट चुनते समय किन बातों का रखें ध्यान

  • कुर्ती के कलर और पैटर्न के हिसाब से ही बेल्ट का चुनाव करें।
  • अगर कुर्ती हैवी वर्क वाली है तो सिंपल बेल्ट लें।
  • लाइटवेट कुर्ती के साथ थोड़ी स्टाइलिश और डिजाइनर बेल्ट अच्छी लगेगी।
  • बेल्ट की चौड़ाई आपकी हाइट और बॉडी शेप के अनुसार होनी चाहिए।

कुर्ती के साथ बेल्ट पहनना आजकल का सबसे स्टाइलिश और आसान ट्रेंड है। यह न सिर्फ आपके आउटफिट को मॉडर्न टच देता है, बल्कि आपकी पर्सनैलिटी को भी कॉन्फिडेंट और ग्लैमरस बनाता है। चाहे आप ऑफिस जाएं, कॉलेज या किसी खास पार्टी में, बस सही बेल्ट चुनकर आप अपनी कुर्ती को एक नया और ट्रेंडी लुक दे सकती हैं।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story