Fashion Tips: ओवल हो या गोल चेहरा, जानें कौनसी बिंदी आपके चेहरे पर लगेगी सबसे सुंदर

Fashion Tips: आप जब भी त्योहर या शादी में जाने के लिए बिंदी खोज रही होती हैं, तब कभी-कभी ससझ नहीं आता कि, आखिर कौनसी बिंदी हमारे चेहरे पर सूट करेगी। क्योंकि बिंदी चेहरे की खूबसूरती और महिलाओं की शोभा बढ़ाने का एक अहम हिस्सा है। लेकिन क्या आपने कभी ध्यान दिया है कि हर चेहरा एक जैसी बिंदी में सुंदर नहीं दिखता? किसी पर बड़ी गोल बिंदी सुंदर लगती है, तो किसी पर छोटी या ट्रायंगल बिंदी खूबसूरत लगती है। अगर आप भी हर बार बिंदी लगाने से पहले सोच में पड़ जाती हैं कि कौन-सी बिंदी आपके चेहरे को सबसे ज्यादा निखारेगी, तो जानकारी सिर्फ आपके लिए है।
ओवल फेस
अगर आपका चेहरा अंडाकार यानी ओवल शेप में है, तो आप काफी लकी हैं। इस शेप के चेहरे पर लगभग हर स्टाइल की बिंदी सुंदर है, लेकिन खासतौर पर बड़ी गोल बिंदी या लंबी टिकली स्टाइल बिंदी बेहद खूबसूरत लगेगी। यह आपके चेहरे के संतुलन को बनाए रखते हुए आकर्षण बढ़ाती है। खास मौकों पर जब आप ट्रेडिशनल आउटफिट पहन रही हों, तो रेड या मैरून कलर की बड़ी बिंदी आपके लुक को रॉयल बना सकती है।
गोल फेस
गोल चेहरे की सबसे बड़ी खूबी उसका नर्म और मासूम लुक होता है। लेकिन इसी के साथ, चेहरे को थोड़ी लंबाई देने के लिए लंबी बिंदी या ट्रायंगल शेप की बिंदी सही मानी जाती है। यह चेहरे के गोलपन को संतुलित करती है और इसे थोड़ा शार्प दिखाने में मदद करती है। ऑफिस पार्टी से लेकर फैमिली फंक्शन तक, ट्रायंगल या पतली लंबी बिंदी आपके फेस को स्टाइलिश टच देगी।
हार्ट शेप फेस
अगर आपका माथा चौड़ा फेस है, यानी चेहरा हार्ट शेप में है, तो छोटी गोल बिंदी आपके चेहरे पर सबसे ज्यादा निखरेगी। यह आपके माथे की चौड़ाई को बैलेंस करती है और चेहरे को सॉफ्ट लुक देती है। खासकर जब आप साड़ी या सूट पहन रहीं हों।
चेहरे की बनावट के साथ-साथ यह भी जरूरी है कि आपकी बिंदी का रंग आपके कपड़ों और मेकअप से मैच करे। डार्क कलर की बिंदी ट्रडिशनल लुक में जंचती है, वहीं हल्के रंग की बिंदियां कैज़ुअल और ऑफिस लुक में सही लगती हैं।
चेहरा चाहे ओवल हो, गोल या हार्ट शेप, सही बिंदी आपको और भी खूबसूरत बना सकती है। अगली बार जब आप बिंदी चुनें, तो बस चेहरा आईने में देखिए और सही बिंदी को चुनाव करिये।