Hariyali Teej 2025: तीज पर जरूर पहनें ये खूबसूरत हरी साड़ियां, सबकी नजर आप पर टिकेगी

Hariyali Teej 2025: तीज पर जरूर पहनें ये खूबसूरत हरी साड़ियां, सबकी नजर आप पर टिकेगी
X
हरियाली तीज पर पहनें ये ट्रेंडी हरी साड़ियां और पाएं पारंपरिक लुक में खास निखार। यानी इस दिन इस तरह से सजें कि लोग आपको देखते रह जाएं।

हरियाली तीज का त्योहार न सिर्फ परंपराओं से जुड़ा है, बल्कि सौंदर्य और श्रृंगार का भी उत्सव है। यह दिन हर उस महिला के लिए खास होता है जो सोलह श्रृंगार में सजकर अपने जीवनसाथी की लंबी उम्र की कामना करती है। हरियाली तीज में हरे रंग का विशेष महत्व होता है, जो न केवल हरियाली और समृद्धि का प्रतीक है, बल्कि नारी के सौंदर्य को भी नए रंगों में निखार देता है। ऐसे में इस तीज पर ये खूबसूरत हरी साड़ियां आपके पारंपरिक लुक में चार चांद लगा सकती है। अगर आप भी इस हरियाली तीज पर चाहती हैं एक ऐसा लुक जो सबका ध्यान खींच ले, तो यहां हम आपके लिए लाए हैं तीन बेहद स्टाइलिश और ट्रेंडी हरी साड़ी डिजाइन।

नेट ग्रीन साड़ी

अगर आप तीज पर कुछ हल्का और ग्लैमरस पहनना चाहती हैं, तो नेट की ग्रीन साड़ी एक शानदार विकल्प हो सकती है। नेट फैब्रिक की खासियत यह है कि यह हल्का, आरामदायक और देखने में बेहद एलिगेंट होता है। इसे सीक्विन या थ्रेड वर्क ब्लाउज़ के साथ पहनें और मैचिंग चूड़ियों व झुमकों से लुक को कंप्लीट करें। इस साड़ी के साथ हाई बन हेयरस्टाइल किया जा सकता है। सिल्वर या कुंदन ज्वेलरी पहनी जा सकती है।


फ्लोरल प्रिंट ग्रीन साड़ी

अगर आप पारंपरिकता में थोड़ी मॉडर्न फ्रेशनेस चाहती हैं, तो फ्लोरल प्रिंट ग्रीन साड़ी आपके लिए परफेक्ट है। इस तरह की साड़ी में कॉटन, लिनन या जॉर्जेट जैसे हल्के फैब्रिक का इस्तेमाल होता है, जो गर्मी में भी आरामदायक रहता है। फ्लोरल प्रिंट चेहरे पर खास चमक लाते हैं और लुक को यूथफुल बनाते हैं। इसके साथ ही खुले बाल या सॉफ्ट कर्ल्स रखें।


लेहरिया ग्रीन साड़ी

राजस्थानी संस्कृति की छाप लिए लेहरिया साड़ियां हरियाली तीज पर सबसे ज्यादा पसंद की जाती हैं। इन साड़ियों में रंगों की लहरें और गोटा-पट्टी वर्क का मेल पारंपरिक और शाही दोनों लुक देता है। लेहरिया ग्रीन साड़ी को आप भारी झूमकों, चूड़ियों और बिंदी के साथ पहनें, और तीज का रंग पूरी तरह से जी लें। इसके साथ ब्रेडेड हेयरस्टाइल या क्लासिक जुड़ा बना सकते हैं।


हरियाली तीज पर अगर आप चाहती हैं कुछ खास और यादगार पहनना, तो ये तीनों ग्रीन साड़ियां आपको दे सकती हैं एक परफेक्ट पारंपरिक लुक, वो भी स्टाइल और कम्फर्ट के साथ। चाहे आप ट्रेडिशनल लुक चाहें या मॉडर्न ट्विस्ट, हर साड़ी का अपना एक अलग जादू है। तो इस तीज पर हरे रंग में सजिए और अपनी खूबसूरती से सबका दिल जीत लीजिए।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story