Fashion Tips: 50 की उम्र में दिखना है यंग, इन साड़ियों को करें ट्राई

50 की उम्र में यंग दिखने के लिए साड़ियां
X

50 की उम्र में भी दिखें यंग (Image: AI) 

Fashion Tips: 50 की उम्र में भी यंग दिखना चाहती हैं तो जानें कौन-सी साड़ियां आपके लुक को बनाएंगी स्टाइलिश और उम्र को दिखाएंगी कम। साथ ही इस तरह से खुद को सजाएं

कहते हैं कि उम्र सिर्फ एक संख्या है, असली पहचान होती है आपके आत्मविश्वास की, अगर आप 50 की उम्र पार कर चुकी हैं और सोचती हैं कि अब फैशन सिर्फ युवाओं के लिए रह गया है तो ऐसा मत सोचें, क्योंकि साड़ी जैसे पारंपरिक परिधान में भी आप अपने लुक को इस तरह संवार सकती हैं कि उम्र कम दिखे और अंदाज सबसे अलग हो। इसलिए आज हम जानेंगे कि, किस तरह की साड़ियां अपनाकर 50 की उम्र में भी यंग और ग्रेसफुल लुक पाया जा सकता है।

लाइटवेट फैब्रिक वाली साड़ियां

जैसे-जैसे उम्र बढ़ती है, आरामदायक फैब्रिक बहुत जरूरी हो जाता है। सिल्क, जॉर्जेट, क्रेप और चिफॉन जैसी साड़ियां न सिर्फ पहनने में हल्की होती हैं, बल्कि ये शरीर को एक स्मार्ट और टोंड लुक भी देती हैं। लाइट फैब्रिक शरीर की शेप को अच्छे से ड्रेप करता है और उम्र छिपाने में मदद करता है।


सॉलिड कलर साड़ियां

बहुत ज्यादा हैवी प्रिंट और ब्राइट कलर उम्र को बढ़ा सकते हैं। इसके बजाय आप सॉलिड कलर्स जैसे वाइन, मरून, नेवी ब्लू, ग्रे, पर्पल या बॉटल ग्रीन चुन सकती हैं। ये कलर न सिर्फ स्किन टोन को निखारते हैं, बल्कि एक एलिगेंट और यंग अपीयरेंस भी देते हैं।

एम्ब्रॉयडरी या बॉर्डर वर्क कैसा होना चाहिए

अगर आपको भारी कढ़ाई पसंद है तो उसे बॉर्डर या पल्लू तक सीमित रखें। ओवरऑल हेवी वर्क साड़ियां उम्र बढ़ी हुई दिखा सकती हैं। कम डिजाइन वाली साड़ियां अधिक आकर्षक और ट्रेंडी दिखती हैं, और 50 की उम्र में यंग दिखने के लिए ये बेहतरीन विकल्प हैं।


कंट्रास्टिंग ब्लाउज के साथ एक्सपेरिमेंट करें

ब्लाउज में आप थोड़ा एक्सपेरिमेंट कर सकती हैं। 3/4 स्लीव्स, कॉलर नेक, बोट नेक या हल्की बैक डिजाइन वाले ब्लाउज पहनें। कंट्रास्ट कलर या टेक्सचर वाला ब्लाउज आपको एक फ्रेश लुक देगा और आपकी पर्सनैलिटी में चार चांद लगाएगा।

एक्सेसरीज से करें लुक को पूरा

कम उम्र दिखने के लिए जरूरी नहीं कि आप हैवी गहनों का उपयोग करें। इसके बजाय स्लीक ईयररिंग्स, एक एलिगेंट वॉच, या हल्की चूड़ियां पहनें। एक स्टाइलिश बिंदी और स्लीक हेयरस्टाइल आपकी पूरी पर्सनैलिटी को निखार सकती है।

50 की उम्र में भी आप उतनी ही खूबसूरत और स्टाइलिश दिख सकती हैं, जितनी कभी 30 की उम्र में थीं। जरूरत है तो बस अपने पहनावे को थोड़े समझदारी से चुनने की। साड़ी पहनना कोई पुरानी परंपरा नहीं, बल्कि फैशनेबल भी है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story