Monsoon Fashion Tips: बारिश के मौसम में दिखें सबसे अलग, ट्राईं करें ये फेशनेबल कुर्तियां

बारिश की पहली फुहार के साथ ही मौसम में एक नई ताजगी और ठंडक आ जाती है. चाय की चुस्कियों, गर्म पकोड़ों और भीगे रास्तों के बीच, अगर कुछ और बदलता है तो वो है हमारा फैशन। मॉनसून में फैशन का सबसे बड़ा सवाल होता है कि "क्या पहनें कि भीगें भी नहीं, फिसलें भी नहीं और दिखें भी सबसे स्टाइलिश। ऐसे में लड़कियों और महिलाओं के लिए सबसे बेहतरीन विकल्प बनती हैं फैशनेबल कुर्तियां, जो न सिर्फ आरामदायक होती हैं, बल्कि ट्रेंडी भी होती हैं। इसलिए हम आपको बताएंगे कुछ खास मॉनसून-फ्रेंडली कुर्तियों के बारे में, जिन्हें पहनकर आप बारिश के मौसम में भी बन सकती हैं फैशन की क्वीन।
डार्क कलर प्रिंटेड कुर्तियां
बारिश के मौसम में कीचड़ और छींटों से कपड़े गंदे होना आम बात है। ऐसे में डार्क शेड्स जैसे नेवी ब्लू, मरून, डार्क ग्रीन या ब्लैक कलर की प्रिंटेड कुर्तियां आपके लिए परफेक्ट चॉइस हैं। ये न केवल स्टाइलिश लगती हैं, बल्कि गंदगी के निशान भी जल्दी नजर नहीं आते। कॉटन या रेयॉन फैब्रिक वाली डार्क प्रिंटेड कुर्तियां जल्दी सूखती हैं और हवा पास करती हैं, जिससे आप लंबे समय तक फ्रेश महसूस करेंगी।
कॉलर नेक कुर्तियां
अगर आप मॉनसून में स्कार्फ या दुपट्टे से दूरी बनाना चाहती हैं, तो कॉलर नेक कुर्तियां एक बेहतरीन ऑप्शन हैं। ये कुर्तियां दिखने में क्लासी होती हैं और फॉर्मल व कैजुअल दोनों मौकों के लिए एकदम फिट बैठती हैं। कॉलर नेक कुर्तियों को आप जीन्स, प्लाजो या स्ट्रेट पैंट्स के साथ स्टाइल कर सकती हैं। एक छोटी सी अंब्रेला और मैचिंग ज्वेलरी के साथ लुक को कम्पलीट करें।
फ्रंट-स्लिट कुर्तियां
अगर आपको मॉनसून में भी स्टाइल और आराम दोनों चाहिए, तो फ्रंट-स्लिट कुर्तियां ट्राय करें। ये न सिर्फ यूनीक दिखती हैं बल्कि चलने-फिरने में भी आसान रहती हैं। इन कुर्तियों को आप डेनिम जींस के साथ पहन सकती हैं। साथ में रबर सोल वाली सैंडल या स्नीकर्स पहनें जो फिसलन में भी ग्रिप बनाए रखें।
मॉनसून फैशन में रखें इन बातों का ध्यान
सिंथेटिक और भारी कपड़ों से बचें
ऐसे फैब्रिक चुनें जो जल्दी सूख जाएं और पसीना न रोकें
हल्के वॉटरप्रूफ एक्सेसरीज़ जैसे बैग और घड़ियां स्टाइल में जोड़ें
खुले बालों के बजाय बांधकर रखें