Avneet Kaur: व्हाइट टॉप और ब्लैक पैंट में अवनीत कौर, देखिए उनका कैजुअल लुक

एक्ट्रेस अवनीत कौर का सिंपल लुक
X

एक्ट्रेस अवनीत कौर का कैजुअल लुक (Varinder Chawla) 

Avneet Kaur: एक्ट्रेस अवनीत कौर का व्हाइट टॉप और ब्लैक पैंट लुक बना फैशन इंस्पिरेशन, जानें कैसे आप भी इसे पहनकर यंग और ट्रेंडी दिख सकती हैं.

जब बात यंग और ट्रेंडी फैशन की आती है तो टीवी और सोशल मीडिया की पॉपुलर एक्ट्रेस अवनीत कौर का नाम सबसे पहले लिया जाता है। चाहे वो रेड कार्पेट हो या एयरपोर्ट लुक, अवनीत हमेशा कुछ ऐसा पहनती हैं जो फैशन लवर्स के लिए इंस्पिरेशन बन जाए। इस बार भी उन्होंने अपने बेहद सिंपल लुक से उनके दीवानों को चौंका दिया।

इस बार अवनीत कौर को व्हाइट टॉप और ब्लैक पैंट में देखा गया था। ये लुक उनपर काफी खूबसूरत लग रहा था, अगर आप भी कहीं घूमने जा रहीं हैं या दोस्तो से मिलने जा रही हैं तो इस लुक को ट्राई कर सकती हैं।

अवनीत का सिंपल और क्लासी आउटफिट

अवनीत कौर ने हाल ही में एक बेहद सिंपल और क्लासी लुक कैरी किया, जिसमें उन्होंने व्हाइट कलर का टॉप पहना था। यह टॉप हल्का स्ट्रेच फैब्रिक वाला था, जो उनकी पर्सनालिटी पर अच्छा लग रहा था। इसके साथ उन्होंने हाई-वेस्ट ब्लैक पैंट पहनीं जो उनके लुक को और भी सुंदर बना रही थीं।

कर्ली हेयर ने लुक को बनाया ट्रेंडी

अवनीत ने अपने बालों को खुला और लंबे कर्ली हेयर स्टाइल में रखा था। उनके बालों की नेचुरल वेव्स उनके चेहरे की स्माइल को और निखार रही थीं। यह हेयरस्टाइल खासतौर पर उन लड़कियों के लिए परफेक्ट आइडिया है जो सिंपल आउटफिट में भी खुद को ट्रेंडी दिखाना चाहती हैं।

सिंपल ब्लैक सैंडल में दिखीं स्टाइलिश

इस पूरे आउटफिट को कंप्लीट किया एक्ट्रेस की सिंपल ब्लैक सैंडल्स ने। बिना किसी भारी एक्सेसरीज या हाई हील्स के, उन्होंने अपने लुक को बेहद सहज और कंफर्टेबल रखा। यही तो है आज की यंग जनरेशन का स्टाइल, सिंपल रहो, लेकिन स्टाइलिश दिखो। दरअसल, जैसे ही अवनीत कैमरे के सामने आईं, उन्होंने प्यारी सी मुस्कान के साथ पोज दिए। उनकी नेचुरल ब्यूटी, कॉन्फिडेंस और सिंपल आउटफिट ने सभी का ध्यान खींचा। सोशल मीडिया पर उनके इस लुक की जमकर तारीफ हो रही है।

अगर आप भी सोच रही हैं कि सिंपल ड्रेसिंग में कैसे स्टाइलिश दिखा जाए, तो अवनीत कौर का यह लुक आपके लिए परफेक्ट इंस्पिरेशन है। व्हाइट टॉप, ब्लैक पैंट, कर्ली हेयर और सिंपल सैंडल्स, यह कॉम्बिनेशन न सिर्फ ट्रेंडी है, बल्कि हर मौके के लिए उपयुक्त भी है। तो अगली बार जब आप किसी कैज़ुअल आउटिंग पर जाएं, तो अवनीत का यह लुक जरूर ट्राई करें।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story