Fashion Tips: बॉडीकॉन ड्रेस पहनने से पहले भूलकर भी न करें ये 5 गलतियां, वरना खराब हो जाएगा पूरा लुक

Fashion Tips: बॉडीकॉन ड्रेस पहनने से पहले भूलकर भी न करें ये 5 गलतियां, वरना खराब हो जाएगा पूरा लुक
X
अगर आप बॉडीकॉन ड्रेस में खूबसूरत दिखना चाहती हैं तो पहनने से पहले ये गलतियां बिलकुल भी न करें, वरना कॉन्फिडेंट लुक की जगह खराब दिखना पड़ सकता है।

कभी न कभी आपने जरूर किसी पार्टी, डेट या खास मौके पर बॉडीकॉन ड्रेस पहनने का सपना देखा होगा। ये ड्रेस आपकी बॉडी को कॉन्फिडेंट और कर्वी दिखाने में मदद करती है। इसलिए पहनने का भी सोचा होगा, जब आप बॉडीकॉन ड्रेस पहनकर शीशे के सामने खड़ी होती हैं तो खुद पर मुस्कुराना स्वाभाविक हो जाता है। लेकिन अगर छोटी-सी गलती हो जाए तो वही ड्रेस आपको अनकम्फर्टेबल महसूस करा सकती है। इसलिए जरूरी है कि बॉडीकॉन ड्रेस पहनने से पहले कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखा जाए। वरना आपका पूरा लुक पार्टी में बिगड़ा हुआ नजर आने लगेगा।

शेपवियर का सही चुनाव करें

बॉडीकॉन ड्रेस आपकी बॉडी के हर कर्व को हाईलाइट करती है। ऐसे में अगर आपकी बॉडी पर कुछ हिस्सों में हल्की सी एक्स्ट्रा चर्बी हो या कोई अनचाही लाइनें दिख रही हों तो शेपवियर का इस्तेमाल एक स्मार्ट चॉइस है। अच्छी क्वालिटी का शेपवियर आपकी बॉडी को एक स्मूद शेप देता है और ड्रेस में फिटिंग शानदार लगती है।

ड्रेस का साइज सही हो

कई बार महिलाएं बॉडीकॉन ड्रेस को ज्यादा फिट दिखाने के चक्कर में छोटा साइज चुन लेती हैं, जिससे चलना-फिरना और बैठना मुश्किल हो जाता है। वहीं ढीली ड्रेस से बॉडीकॉन लुक का पूरा मकसद ही चला जाता है। इसलिए हमेशा ऐसा साइज चुनें जो न ज़्यादा टाइट हो और न ही ढीला हो।

फैब्रिक का हो सही चुनाव

बॉडीकॉन ड्रेस में फैब्रिक का बहुत बड़ा रोल होता है। कुछ फैब्रिक जैसे लाइक्रा, पॉलीस्टर या स्पैन्डेक्स बॉडी को अच्छी तरह कवर करते हैं और स्ट्रेच भी करते हैं। लेकिन हल्का और ट्रांसपेरेंट कपड़ा पहनने से आप अनकंफर्टेबल महसूस कर सकती हैं। इसलिए स्ट्रेचेबल और क्वालिटी फैब्रिक चुनें जो शरीर के साथ अच्छे से मूव करे।

एक्सेसरीज का रखें बैलेंस

बॉडीकॉन ड्रेस अपने आप में एक स्टेटमेंट होती है। ऐसे में भारी एक्सेसरीज पहनने से लुक बिगड़ सकता है। सिंपल ईयररिंग्स, क्लच और न्यूड या बोल्ड हील्स से आप एक एलिगेंट लुक पा सकती हैं। ध्यान रखें कि आपकी एक्सेसरीज ड्रेस से टकराए नहीं, बल्कि उसे कॉम्प्लिमेंट करें।

सही ब्रा का करें चुनाव

गलत ब्रा पहनना बॉडीकॉन ड्रेस में सबसे बड़ी फैशन मिस्टेक हो सकती है। सीमलेस, स्ट्रैपलेस या टी-शर्ट ब्रा सबसे अच्छे ऑप्शन होते हैं। वे ना तो ब्रा की लाइन दिखने देते हैं और ना ही अजीब शेप बनाते हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story