टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलेक की कातिलाना अदाएं, नीले रंग की ड्रेस में लगीं काफी खूबसूरत

टीवी की चहेती बहू से लेकर स्टाइल आइकन बनने तक का सफर तय कर चुकीं रुबीना दिलेक अब सिर्फ एक एक्ट्रेस नहीं, बल्कि एक फैशन डीवा बन चुकी हैं। उनके हर लुक में एक अलग कॉन्फिडेंस, एक अलग क्लास नजर आता है। चाहे रेड कार्पेट हो, कैजुअल डे आउट या सोशल मीडिया पर शेयर की गई तस्वीरें, रुबीना का स्टाइल सेंस हमेशा चर्चा में रहता है। हाल ही में उन्होंने नीले रंग की एक बेहद खूबसूरत ड्रेस में अपनी तस्वीरें शेयर कीं, जिन्हें देखकर फैंस का दिल धड़क उठा। उनकी ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं और लोग एक ही बात कह रहे हैं "क्या कमाल की लग रही हैं!"
बता दें, टीवी इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेसेज में शुमार रुबीना दिलेक अपने अभिनय के साथ-साथ फैशन के लिए भी जानी जाती हैं। चाहे वह "छोटी बहू" की भोली भाली राधिका हों या "बिग बॉस 14" की दमदार विनर, रुबीना ने हर रूप में दर्शकों का दिल जीता है। अब जब वे अपने करियर के नए मुकाम पर हैं, तो उनका फैशन सेंस भी हर दिन और निखरता जा रहा है।
नीले रंग की ड्रेस में दिखीं सुंदर
हाल ही में रुबीना ने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ नई तस्वीरें पोस्ट कीं, जिनमें उन्होंने रॉयल ब्लू कलर की ड्रेस पहनी हुई थी। साथ ही बालों को खुला रखा गया था और हल्के वेव्स ने उनके पूरे लुक को और भी अलग बना दिया था। इन तस्वीरों को देखकर उनके फैंस का रिएक्शन बेहद प्यार भरा था। किसी ने लिखा "गॉर्जियस क्वीन!", तो किसी ने कहा "नीले में परी लग रही हो!"। कई फैंस ने तो इमोजी की बौछार कर दी और एक यूज़र ने लिखा – "आपकी अदाएं तो कातिलाना हैं, नजर न लगे!"
फैशन के मामले में हर बार मारती हैं बाज़ी
रुबीना दिलेक सिर्फ ट्रेडिशनल अवतार में ही नहीं, बल्कि वेस्टर्न आउटफिट्स में भी उतनी ही आत्मविश्वासी नजर आती हैं। उनका फैशन सेंस इस बात का जीता-जागता सबूत है कि कैसे आत्मविश्वास और सादगी के साथ किसी भी लुक को परफेक्ट बनाया जा सकता है।
फिटनेस को लेकर सजग रहती हैं
रुबीना दिलेक सोशल मीडिया पर अपने लाइफस्टाइल, फिटनेस और ट्रैवल जर्नी भी खूब शेयर करती हैं। इसलिए उनके इंस्टाग्राम फॉलोअर्स की गिनती दिन पर दिन बढ़ती जा रही है।
टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलेक एक ऐसी एक्ट्रेस हैं जिन्होंने अपनी मेहनत, टैलेंट और ग्रेस से दर्शकों के दिल में खास जगह बनाई है। नीले रंग की ड्रेस में उनका ये कातिलाना लुक इस बात का सबूत है कि वो सिर्फ पर्दे पर ही नहीं, असल जिंदगी में भी एक ट्रेंडसेटर हैं। उनके हर लुक से एक बात तो साफ है कि, फैशन के इस खेल में वो हमेशा एक कदम आगे रहती हैं।