Fashion Hacks: क्या आाप थोड़ी मोटी लगती हैं, तो इन कपड़ों को पहनना कर दें बंद

कपड़े चुनने की गलतियां न करें
X

मोटापा होने पर इस तरह की कपड़े न पहनें (Image: grok)

Fashion Hacks: गलत कपड़ों का चुनाव आपको भारी दिखा सकता है। जानिए कौन से फैशन हैक्स अपनाकर आप दिख सकती हैं स्लिम और स्टाइलिश।

Fashion Hacks: कई बार हमारे कपड़े ही हमारी पूरी पर्सनैलिटी को बना या बिगाड़ देते हैं। आपने भी महसूस किया होगा कि कुछ कपड़े पहनने पर आप पतली और लंबी लगती हैं, वहीं कुछ कपड़े शरीर को भारी दिखा देते हैं। दरअसल, सही या गलत कपड़ों का चुनाव हमारे शरीर के आकार को दृष्टिगत रूप से बदल देता है।

अगर आपको लगता है कि आप थोड़ी भारी लगती हैं और चाहते हैं कि आपका लुक थोड़ा स्लिम और संतुलित दिखे, तो सबसे पहले जरूरी है यह जानना कि कौन से कपड़े आपके लिए नहीं हैं। आइए जानते हैं ऐसे फैशन हैक्स जो आपको फिट दिखा सकते हैं।

इन कपड़ों से दूरी बना लेना चाहिए

ढीले-ढाले कपड़ों से दूरी बनाएं

अक्सर यह गलती महिलाएं करती हैं कि वे अपने शरीर को छिपाने के लिए बहुत ढीले कपड़े पहन लेती हैं। लेकिन यह सोच बिल्कुल गलत है। बहुत ढीले कपड़े न सिर्फ शरीर को और बड़ा दिखाते हैं, बल्कि आपको उम्र में भी बड़ा दिखा सकते हैं। बेहतर होगा कि आप हल्के फिटिंग वाले कपड़े चुनें जो शरीर की रेखाओं को हल्का-सा उभारें, लेकिन चिपके नहीं। इससे शरीर का आकार संतुलित दिखाई देगा।

बड़े प्रिंट वाले कपड़ों से करें परहेज

फूलों वाले या चौड़े डिजाइन वाले प्रिंट देखने में आकर्षक लगते हैं, लेकिन अगर आप थोड़ा भारी शरीर वाली हैं, तो ये प्रिंट आपको और बड़ा दिखा सकते हैं। इसकी जगह छोटे और सादे प्रिंट चुनें। हल्के फूलों या छोटे डिज़ाइनों वाले कपड़े शरीर को स्लिम और लंबा दिखाने में मदद करते हैं।

चमकीले और झिलमिल रंगों से बचें

भड़कीले रंग जैसे चमकीला लाल, सुनहरा, या मेटैलिक टोन अक्सर रोशनी पकड़ते हैं और शरीर को उभार देते हैं। अगर आप मोटी लगती हैं, तो यह ट्रिक आपके लिए नुकसानदायक साबित हो सकती है। आपको चाहिए कि आप गहरे रंगों का चुनाव करें, जैसे नीला, बैंगनी, गहरा हरा या भूरा। ये रंग दृष्टि को भीतर की ओर खींचते हैं और शरीर को पतला दिखाते हैं।

भारी कपड़े और मोटे फैब्रिक से बचें

बहुत भारी या मोटे कपड़े जैसे ऊनी जर्सी, मोटा डेनिम या सिल्क साड़ियां शरीर पर वॉल्यूम बढ़ा देते हैं। ऐसे कपड़े शरीर को भरा हुआ दिखाते हैं। इसके बजाय हल्के, फ्लोई फैब्रिक जैसे शिफॉन, जॉर्जेट, लिनन या क्रेप को प्राथमिकता दें। ये कपड़े हवा के साथ चलकर शरीर को सुंदर आकार देते हैं।

ऊंचे कॉलर और गले तक बंद कपड़े न पहनें

गले तक बंद या हाई कॉलर वाले कपड़े गर्दन को छोटा दिखाते हैं और ऊपरी शरीर को भारी बना देते हैं। अगर आप चाहती हैं कि आपका चेहरा और गर्दन लंबी दिखाई दें, तो वी-नेक या बोट नेक वाले कपड़े चुनें। यह न केवल चेहरा निखारते हैं, बल्कि शरीर को पतला भी दिखाते हैं।

भारी बेल्ट और बड़े एक्सेसरीज से बचें

बड़ी बेल्ट, चौड़े दुपट्टे या बड़े आभूषण शरीर पर ध्यान खींचते हैं और स्लिम लुक को बिगाड़ देते हैं। हल्की, पतली बेल्ट और सूक्ष्म आभूषण चुनें ताकि लुक संतुलित और सलीकेदार लगे।

छोटे ब्लाउज या टॉप न पहनें

अगर पेट या कमर का हिस्सा थोड़ा बाहर है, तो छोटे ब्लाउज या टॉप पहनने से यह और ज्यादा उभर जाता है। थोड़े लंबे और ढंग से फिट टॉप या कुर्तियाँ पहनें जो शरीर को संतुलित लुक दें और आरामदायक भी हों।

कपड़े सिर्फ शरीर ढकने का जरिया नहीं, बल्कि आपकी पूरी शख्सियत का आईना होते हैं। सही चुनाव आपको आत्मविश्वास और आकर्षक लुक दोनों देता है, जबकि गलत चुनाव आपकी सुंदरता को छिपा सकता है। इसलिए अगली बार जब भी कपड़े खरीदने जाएं, तो आइने में खुद को ध्यान से देखें और सोचें, क्या यह कपड़ा मुझे उभार रहा है या संतुलित दिखा रहा है?

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story