Fashion Hacks: क्रॉप टॉप पहनते वक्त ये गलतियां भूलकर भी न करें, बिगड़ सकता है स्टाइल

Fashion Hacks: क्या ये मुझे फिट आ रहा है?" मॉल में ट्रायल रूम के बाहर खड़ी साक्षी ने अपने दोस्त से पूछा- उसने नया क्रॉप टॉप ट्राई किया था, लेकिन शीशे में देखकर खुद को लेकर थोड़ा असहज महसूस कर रही थी। दरअसल फैशन में दिखने वाली हर चीज़ हर किसी के लिए नहीं होती, खासतौर पर जब बात हो क्रॉप टॉप की. यह आउटफिट स्टाइलिश तो है, लेकिन इसे पहनते समय कुछ खास बातों का ध्यान न रखा जाए तो यह आपके लुक को संवारने की बजाय बिगाड़ भी सकता है।अगर आप भी अपने वॉर्डरोब में क्रॉप टॉप शामिल कर रही हैं, तो इन बातों को ध्यान में रखना बेहद जरूरी है।
बॉडी टाइप के अनुसार फिटिंग
हर बॉडी टाइप का अपना चार्म होता है, बस जरूरत होती है सही आउटफिट के चुनाव की। क्रॉप टॉप भी अलग-अलग फिट और स्टाइल में आते हैं, कुछ लूज होते हैं तो कुछ टाइट होते हैं। अगर आपकी बॉडी कर्वी है तो थोड़ा लूज फिट टॉप आप पर ज्यादा ठीक लगेगा, वहीं पतली बॉडी वाली लड़कियां टाइट टॉप ट्राई कर सकती हैं। सही चुनाव ही आपके स्टाइल को परफेक्ट लुक देगा।
हाई-वेस्ट जींस या स्कर्ट पहनें
क्रॉप टॉप के साथ लो-वेस्ट जींस पहनना आज के ट्रेंड से थोड़ा बाहर हो चुका है और कई बार यह लुक असहज भी कर सकता है। इसके बजाय हाई-वेस्ट जींस, पैंट्स या स्कर्ट के साथ क्रॉप टॉप पहनें। इससे न सिर्फ पेट का हिस्सा ढका रहता है, बल्कि आपकी बॉडी की शेप भी उभर कर सामने आती है और आप ज्यादा कॉन्फिडेंट महसूस करती हैं।
सही इनरवियर का चुनाव
क्रॉप टॉप पहनते समय सबसे ज्यादा जरूरी होता है, सही इनरवियर। अगर ब्रा की स्ट्रैप्स बाहर दिख रही हों या फिटिंग सही न हो, तो पूरा लुक खराब हो जाता है। इसलिए स्ट्रैपलेस ब्रा का चुनाव करें, जो टॉप के कट के अनुसार फिट हो। साथ ही इनरवियर का कलर भी टॉप से मैच होना चाहिए या न्यूड टोन में हो तो बेहतर है।
क्रॉप टॉप ट्रेंडी हैं, लेकिन इन्हें पहनते समय कुछ फैशन रूल्स का ध्यान रखना बेहद जरूरी है। सही फिटिंग, स्मार्ट स्टाइलिंग और आत्मविश्वास, यही तीन चीजें हैं जो आपके लुक को बनाएंगी परफेक्ट। अगली बार जब आप क्रॉप टॉप पहनें, तो ये गलतियां भूलकर भी न करें!