Fashion Tips: गर्मी के मौसम में ये 2 नेल पेंट जरूर लगाएं, हमेशा खूबसूरत लगेंगे आपके हाथ

Fashion Tips: गर्मी के मौसम में ये 2 नेल पेंट जरूर लगाएं, हमेशा खूबसूरत लगेंगे आपके हाथ
X
गर्मियों में ट्रेंडी और खूबसूरत लुक के लिए लगाएं ये दो नेल पॉलिश शेड, जो आपके हाथों को देंगे परफेक्ट समर ग्लो।

गर्मियों की शुरुआत होते ही हर लड़की के वॉर्डरोब से लेकर मेकअप किट तक का मेकओवर शुरू हो जाता है। हल्के रंग के कपड़े, फ्रेश लुक वाला मेकअप और एकदम चमकती स्किन, सब कुछ मौसम के अनुसार बदल जाता है। लेकिन इसी फेरबदल में अक्सर हम एक छोटी-सी चीज को नजरअंदाज कर देते हैं, जो हमारे लुक को पूरा करती है, नेल पॉलिश। जब आप खुले सैंडल पहन रही हों, हाथों में स्टाइलिश बैंगल्स हों और तभी उंगलियों पर बिना किसी रंग के नाखून दिखें, तो कैसा लगेगा? इसीलिए आज हम बात करेंगे गर्मियों के लिए परफेक्ट दो नेल पॉलिश शेड्स की, जो न सिर्फ ट्रेंड में हैं, बल्कि आपके हाथों को खूबसूरत बना देंगे।

पेस्टल ब्लू

पेस्टल शेड्स गर्मियों में सबसे अधिक पसंद किए जाते हैं। खासकर पेस्टल ब्लू नाखूनों पर एक सुकून देने वाला अहसास छोड़ता है।

ये शेड आपकी स्किन टोन को निखारता है और गर्मियों की धूप में भी फ्रेश लुक देता है।

अगर आप कॉलेज स्टूडेंट हैं या ऑफिस जाती हैं, तो ये कलर आपके लुक में एक सॉफ्ट और एलिगेंट टच लाता है।

इसे आप वेस्टर्न ड्रेस, कुर्तियों और यहां तक कि इंडो-वेस्टर्न लुक के साथ भी मैच कर सकती हैं।


वाइब्रेंट ऑरेंज

अगर आप बोल्ड और एनर्जेटिक लुक चाहती हैं, तो वाइब्रेंट ऑरेंज शेड को अपनी नेल पॉलिश कलेक्शन में जरूर शामिल करें।

यह रंग समर पार्टी, बीच आउटिंग या कैज़ुअल ब्रंच के लिए एकदम परफेक्ट है।

ये कलर न केवल एथनिक बल्कि वेस्टर्न आउटफिट्स के साथ भी कमाल का लगता है।

जब आप हाथ हिलाएं, तो ये रंग तुरंत ध्यान खींचता है और आपके आत्मविश्वास को भी दर्शाता है।


क्यों जरूरी है समर-फ्रेंडली नेल पॉलिश चुनना?

गर्मियों में हमारी स्किन टोन थोड़ी डल लगने लगती है, ऐसे में नेल पेंट के ब्राइट और फ्रेश शेड्स न सिर्फ रंगत को संतुलित करते हैं, बल्कि पूरे लुक में एक फ्रेशनेस भी लाते हैं। इसके अलावा ये छोटा-सा फैशन स्टेटमेंट, आपके स्टाइल को खास बना सकता है।

गर्मी के मौसम में सिर्फ कपड़े ही नहीं, बल्कि आपके नखुन भी आपके स्टाइल को निखारते हैं। इस बार जब नेल पॉलिश खरीदने जाएं, तो पेस्टल ब्लू और वाइब्रेंट ऑरेंज को जरूर आजमाएं। ये न सिर्फ हाथों को खूबसूरत बनाएंगे, बल्कि हर बार देखने पर आपको एक ताजगी का एहसास भी कराएंगे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story