Face Wipes: चेहरे पर लगाने वाला फेशियल वाइप्स स्किन के लिए सही है या नहीं? क्या है सच्चाई

Face Wipes: चेहरे पर लगाने वाला फेशियल वाइप्स स्किन के लिए सही है या नहीं? क्या है सच्चाई
X
फेशियल वाइप्स चेहरे को तुरंत साफ करने का आसान तरीका है, लेकिन क्या ये स्किन के लिए सुरक्षित है? जानिए इनके फायदे और नुकसान के बारे में...

थकान भरे दिन के बाद जब हम घर पहुंचते हैं तो सबसे पहला ख्याल आता है। चेहरे को ताजगी देने का, ऐसे में फेशियल वाइप्स एक आसान और झटपट तरीका बन गया है स्किन को साफ करने का। खासकर जब आप ट्रैवल कर रहे हों, ऑफिस में हों या जल्दी में हों, तब ये वाइप्स एक 'स्किन रेस्क्यू' की तरह लगते हैं। लेकिन ये वाइप्स सच में आपकी त्वचा के लिए अच्छे हैं? या फिर ये सिर्फ एक तात्कालिक राहत देने वाला विकल्प हैं. आज हम इसी सवाल का जवाब तलाशेंगे कि, क्या फेशियल वाइप्स स्किन के लिए फायदेमंद हैं या नुकसानदेह?

फेशियल वाइप्स क्यों पॉपुलर हैं?

आसान तरीके से इस्तेमाल किया जाता है

समय की बचत होती है

कहीं भी ले जाया जा सकता है

मेकअप रिमूवल का झटपट विकल्प भी है

क्या वाकई स्किन के लिए सही हैं वाइप्स?

फेशियल वाइप्स का इस्तेमाल अगर कभी-कभार और सही तरीके से किया जाए, तो ये सुविधाजनक हो सकते हैं। लेकिन रोजाना के इस्तेमाल में इसके कुछ साइड इफेक्ट्स भी हो सकते हैं।

फेशियल वाइप्स के नुकसान

स्किन को रगड़ना: बार-बार रगड़ने से स्किन की नैचुरल ऑयल निकल जाती है, जिससे ड्रायनेस और रैशेज हो सकते हैं।

केमिकल्स का असर: कई वाइप्स में एल्कोहल, परफ्यूम और प्रिज़रवेटिव होते हैं जो स्किन को इरिटेट कर सकते हैं।

क्लीनिंग नहीं, सिर्फ हटाना: वाइप्स सिर्फ ऊपरी गंदगी हटाते हैं, डीप क्लीनिंग नहीं करते।

सेंसिटिव स्किन के लिए नुकसानदायक: जिनकी त्वचा संवेदनशील है, उन्हें वाइप्स से जलन या एलर्जी हो सकती है।

कैसे करें फेशियल वाइप्स का सही इस्तेमाल?

हफ्ते में 2 बार से ज्यादा इस्तेमाल न करें

वाइप्स का चुनाव स्किन टाइप के अनुसार करें

बिना एल्कोहल और खुशबू वाले वाइप्स चुनें

वाइप्स से चेहरा साफ करने के बाद पानी से चेहरा धो लें

स्किन को मॉइस्चराइज़ करना न भूलें

फेशियल वाइप्स आधुनिक जीवन की जरूरत तो बन चुके हैं, लेकिन इनका जरूरत से ज्यादा या गलत इस्तेमाल आपकी स्किन को नुकसान भी पहुंचा सकता है। अगर आप इन्हें संतुलित और सावधानी से इस्तेमाल करते हैं, तो ये आपकी स्किन के लिए एक सुविधाजनक विकल्प बन सकते हैं।

(Disclaimer): इस लेख में दी गई जानकारी घरेलू उपायों, सामान्य स्वास्थ्य और सौंदर्य सलाह पर आधारित है। यह किसी डॉक्टर, स्किन स्पेशलिस्ट या मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह का विकल्प नहीं है। किसी भी स्किन प्रोडक्ट या फेशियल वाइप्स के उपयोग से पहले अपने त्वचा विशेषज्ञ से परामर्श अवश्य लें।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story