Fashion Tips: साड़ी धोने में आती है समस्या, इन टिप्स को आजमाएं, 10 मिनट में होगी साफ

साड़ी धोते वक्त न करें ये गलती
X

साड़ी धोने का सही तरीका (Grok)

Fashion Tips: साड़ी धोने में आती है परेशानी तो जानें सिल्क, कॉटन और जॉर्जेट साड़ियों को 10 मिनट में साफ करने के आसान और सुरक्षित टिप्स।

Fashion Tips: साड़ी मां की अलमारी से लेकर बेटी की शादी तक, हर खास मौके की शान होती है। लेकिन ये जितनी खूबसूरत दिखती है, उतनी ही नाज़ुक भी होती है। खासकर सिल्क, कॉटन या जॉर्जेट जैसी साड़ियां धोते वक्त अक्सर दिक्कत देती हैं। कभी रंग हल्का हो जाता है, कभी कपड़ा खराब हो जाता है। ऐसे में जरूरत है कुछ आसान और सही तरीकों की, जो आपकी साड़ी को 10 मिनट में साफ भी कर दे।

कॉटन साड़ी

  • कॉटन साड़ी आरामदायक जरूर है, लेकिन जल्दी मैली भी हो जाती है।
  • एक बाल्टी गुनगुने पानी में 2 चम्मच नमक डालें।
  • साड़ी को 5 मिनट डुबोकर रखें।
  • हल्के हाथों से रगड़ें और साफ पानी से धो लें।
  • नमक साड़ी के दाग हल्के करता है और रंग को भी फीका नहीं होने देता।

सिल्क साड़ी

  • सिल्क की साड़ी धोने में सबसे ज़्यादा टेंशन होती है। साबुन का ज़रा सा भी गलत इस्तेमाल कपड़े की चमक खराब कर देता है।
  • एक टब में ठंडा पानी लें और उसमें 1 ढक्कन माइल्ड शैम्पू डालें।
  • साड़ी को डुबोकर 3 मिनट हल्के हाथ से घुमाएं।
  • साड़ी को निचोड़ें नहीं, बस पानी निकलने दें।
  • इससे साड़ी की शाइन बनी रहती है और कपड़ा खराब नहीं होता।

जॉर्जेट और शिफॉन

  • जॉर्जेट और शिफॉन साड़ियां बहुत ही हल्की और नाज़ुक होती हैं।
  • गुनगुने पानी में डिटर्जेंट डालें।
  • साड़ी को सिर्फ 2 मिनट तक भिगोएँ।
  • धोते वक्त ज्यादा मसलें नहीं, वरना कपड़ा खिंच सकता है।
  • इस तरह धोने से साड़ी लंबे समय तक नई जैसी बनी रहती है।

सफेद साड़ी

  • सफेद साड़ी जल्दी पीली या मैली हो जाती है। इसे चमकदार बनाने के लिए घर का नुस्खा सबसे अच्छा है।
  • एक बाल्टी पानी में 2 चम्मच बेकिंग सोडा और 1 नींबू का रस डालें।
  • साड़ी को 10 मिनट भिगो दें।
  • साफ पानी से धोकर छांव में सुखाएँ।
  • इससे साड़ी चमचमाती और फ्रेश दिखेगी।

रंगीन साड़ियां

  • रंगीन साड़ियों को धोते वक्त सबसे बड़ी समस्या होती है रंग उतरना।
  • एक टब पानी में 2 चम्मच सिरका डालें।
  • साड़ी को सिर्फ 5 मिनट डुबोकर रखें।
  • फिर हल्के हाथों से धो लें।
  • सिरका रंग को सेट करता है और साड़ी लंबे समय तक नई जैसी लगती है।

साड़ी सुखाने का सही तरीका

  • साड़ी को धूप में सीधी न सुखाएँ। इससे रंग हल्का हो सकता है।
  • हमेशा छांव और हवा वाली जगह पर सुखाएं।
  • नमी निकलने के बाद ही फोल्ड करें।
  • गीली साड़ी को न निचोड़ें, बस हैंगर पर टांग दें।
  • छोटी-छोटी बातें, बड़ा फर्क
  • कभी भी गर्म पानी से साड़ी न धोएँ।
  • हार्श डिटर्जेंट का इस्तेमाल न करें।
  • साड़ी को लंबे समय तक भीगा हुआ न छोड़ें।

साड़ी की देखभाल करना मुश्किल काम नहीं, बस थोड़ी समझदारी की जरूरत है। अगर आप ऊपर बताए इन आसान और झटपट टिप्स को अपनाएंगी, तो आपकी साड़ी 10 मिनट में साफ भी होगी और लंबे वक्त तक नई जैसी चमकेगी भी। आखिरकार, साड़ी सिर्फ कपड़ा नहीं, एक याद होती है और यादों की खूबसूरती को सहेजना जरूरी है। तो क्यों न अब जब आप साड़ी धोने जा रहीं हो तो इन टिप्स को याद रखें और गलती न करें, ताकि आपकी साड़ी हमेशा सुंदर और साफ दिखे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story