Health Tips: कौन-सी दालें हैं प्रोटीन का खजाना, रोज खाने पर वजन होगा तेजी से कम!

इन दालों को जरूर खाएं
X

वजन कम करने के लिए खाएं ये दाल (Image: Grok)

Health Tips: वजन कम करने के लिए रोजाना प्रोटीन से भरपूर दालें खाएं। जानें कौन-सी ऐसी दालें हैं, जो आपका वजन तेजी से घटा सकती हैं।

Health Tips: आजकल वजन कम करना कई लोगों के लिए बड़ी चुनौती बन गया है। जिम, योग और डाइटिंग की थकावट के बीच भी सही परिणाम नहीं मिलते। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपकी थाली में रोज शामिल कुछ खास दालें न केवल पेट को भरती हैं, बल्कि शरीर को जरूरी प्रोटीन भी देती हैं, जिससे वजन कम करने में मदद मिलती है?

बता दें, दालें पौष्टिक और स्वास्थ्यवर्धक होती हैं। ये आपके शरीर को लंबे समय तक ऊर्जा देती हैं और भूख को नियंत्रित करती हैं। आइए जानते हैं कौन-सी दालें हैं प्रोटीन का खजाना और कैसे इन्हें अपनी डाइट में शामिल करें।

ये 6 दाल डाइट में शामिल करें


मूंग दाल

मूंग दाल प्रोटीन से भरपूर और हल्की होती है। यह पेट को लंबे समय तक भरा रखती है और शरीर में फैट कम करने में मदद करती है। मूंग दाल को आप सूप या खिचड़ी के रूप में रोज़ाना खा सकते हैं। इसमें मौजूद प्रोटीन और फाइबर पाचन को बेहतर बनाते हैं और भूख को नियंत्रित रखते हैं।

मसूर दाल

मसूर दाल न केवल स्वाद में लाजवाब होती है, बल्कि प्रोटीन और फाइबर से भी भरपूर होती है। यह शरीर में ऊर्जा बनाए रखती है और मेटाबोलिज्म को तेज करती है। मसूर दाल की खिचड़ी या सूप को डिनर में शामिल करना वजन घटाने में सहायक होता है।

चना दाल

चना दाल में प्रोटीन की मात्रा अधिक होती है। यह धीरे-धीरे पचती है और लंबे समय तक भूख को नियंत्रित करती है। चना दाल को सब्जी या हल्की दाल के रूप में सेवन करें। यह मांसपेशियों को मजबूती देती है और शरीर में कैलोरी को जल्दी जमा होने से रोकती है।

उरद दाल

उरद दाल में प्रोटीन और आयरन भरपूर मात्रा में होता है। यह मांसपेशियों को मजबूत बनाती है और शरीर की इम्यूनिटी को बढ़ाती है। उरद दाल की दाल या इडली-डोसा बैटर में इसका सेवन किया जा सकता है। यह पेट को लंबे समय तक भरा रखती है और वजन कम करने में मदद करती है।

राजमा

राजमा में भी प्रोटीन की अच्छी मात्रा होती है। यह शरीर में ब्लड शुगर को नियंत्रित करता है और लंबे समय तक ऊर्जा देता है। राजमा को हल्की मसालों वाली सब्जी के रूप में रोजाना खाने से वजन कम करने में मदद मिलती है। साथ ही, यह हृदय स्वास्थ्य के लिए भी फायदेमंद होता है।

साबुत चना

साबुत चना छोटे-छोटे स्नैक्स की जगह आसानी से खाया जा सकता है। यह प्रोटीन से भरपूर होता है और भूख को नियंत्रित करता है। शाम के समय भुना हुआ चना खाने से कैलोरी कम लगती है और आप स्नैक्स के लालच से बचते हैं।

दालों को डाइट में शामिल करने के आसान तरीके

  • सुबह या दोपहर के भोजन में दाल शामिल करें।
  • दाल की खिचड़ी को हरी सब्जियों के साथ बनाएं।
  • स्नैक्स की जगह भुना हुआ चना खाएं।
  • राजमा की सब्जी बनाकर खाएं।

प्रोटीन से भरपूर दालें वजन कम करने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। मूंग, मसूर, चना, उरद और राजमा जैसी दालों को अपनी रोजाना की डाइट में शामिल करके आप न केवल वजन कम कर सकते हैं बल्कि शरीर को आवश्यक पोषण भी दे सकते हैं। इन दालों को सही मात्रा में और संतुलित आहार के साथ खाने से शरीर स्वस्थ, मांसपेशियां मजबूत और पाचन तंत्र सुचारू रहता है। सही डाइट के साथ नियमित व्यायाम करने पर वजन तेजी से कम होगा और आप फिट और तंदरुस्त महसूस करेंगे।

(Disclaimer): ये लेख सामान्य जानकारी के लिए दिया गया है। हरिभूमि इसकी पुष्टि नहीं करता, अगर आपको किसी तरह की स्वास्थ्य संबंधी समस्या है तो डॉ़क्टर की सलाह जरूर लें।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story