Home Remedies for Nail Care: नेल पॉलिस हटाने का आसान तरीका, नहीं खराब होंगे आपके नाखुन

नेल पॉलिस हटाने का आसान तरीका
X
नेल पॉलिस हटाने के घरेलू उपाय (Image: Grok)
बार-बार केमिकल रिमूवर से नाखून कमजोर हो सकते हैं। इसलिए जान लें आसान घरेलू उपाय, जिनसे नेल पॉलिश हटेगी और नाखून रहेंगे हेल्दी और चमकदार।

DIY Nail Polish Remover: चेहरे की तरह नाखून भी हमारी पर्सनैलिटी का अहम हिस्सा होते हैं। साफ-सुथरे और चमकदार नाखून किसी भी हाथ की खूबसूरती बढ़ा देते हैं। खासकर महिलाएं अपने नाखूनों को सजाने के लिए अलग-अलग तरह की नेल पॉलिश लगाती हैं।

बार-बार नेल पॉलिश हटाने के लिए केमिकल युक्त रिमूवर का इस्तेमाल करने से नाखून पीले, कमजोर और डैमेज होने लगते हैं। ऐसे में अगर आप सोच रही हैं कि क्या नेल पॉलिश हटाना बिना नुकसान के संभव है, तो कुछ आसान उपाय अपनाकर आप अपने नाखूनों की देखभाल कर सकती हैं।

ये घेरलू नुस्खें आपकी नेल पॉलिस को आसानी से हटा सकते हैं

नींबू और सिरका

  • अगर आप बिना किसी केमिकल के नेल पॉलिश हटाना चाहती हैं, तो नींबू और सिरके का मिश्रण सबसे आसान उपाय है।
  • एक कटोरी में आधा नींबू का रस और आधा चम्मच सिरका मिलाएं।
  • कॉटन बॉल की मदद से इसे नाखूनों पर रगड़ें।
  • धीरे-धीरे नेल पॉलिश हट जाएगी और नाखून साफ और चमकदार दिखेंगे।
  • यह उपाय नाखूनों की प्राकृतिक चमक भी लौटाता है।

टूथपेस्ट से हटाएं नेल पॉलिश

  • घर में आसानी से उपलब्ध टूथपेस्ट भी नाखूनों की देखभाल में मदद करता है।
  • थोड़ी मात्रा में सफेद टूथपेस्ट नाखूनों पर लगाएं।
  • पुरानी ब्रश से हल्के हाथों से रगड़ें।
  • कुछ ही देर में नेल पॉलिश हट जाएगी।
  • टूथपेस्ट में मौजूद बेकिंग सोडा और हाइड्रोजन पेरॉक्साइड नाखूनों की सतह को साफ करने के साथ-साथ उन्हें चमकदार भी बनाते हैं।

गर्म पानी और बेकिंग सोडा का नुस्खा

  • बेकिंग सोडा नाखूनों की सफाई के लिए एक असरदार उपाय है।
  • एक बाउल में गुनगुना पानी लें और उसमें 1 चम्मच बेकिंग सोडा डालें।
  • नाखूनों को इसमें 10 मिनट तक डुबोकर रखें।
  • फिर कॉटन की मदद से नेल पॉलिश को धीरे-धीरे साफ करें।
  • यह तरीका नाखूनों की गंदगी भी दूर करता है और उन्हें हेल्दी बनाए रखता है।

अल्कोहल या सैनिटाइजर का इस्तेमाल

  • आजकल लगभग हर घर में हैंड सैनिटाइज़र मौजूद होता है। इसमें मौजूद अल्कोहल नेल पॉलिश को घोलने में मदद करता है।
  • कॉटन बॉल पर सैनिटाइजर लगाकर नाखूनों पर रगड़ें।
  • कुछ ही मिनट में नेल पॉलिश साफ हो जाएगी।
  • यह नुस्खा खासकर तब काम आता है जब आपके पास और कोई विकल्प न हो।

नाखूनों को हेल्दी रखने के टिप्स

  • नेल पॉलिश हटाने के साथ-साथ नाखूनों की हेल्थ का ध्यान रखना भी जरूरी है।
  • रोजाना नाखूनों पर नारियल तेल या ऑलिव ऑयल से मसाज करें।
  • ज्यादा देर तक नेल पॉलिश न लगाकर नाखूनों को ब्रेथिंग टाइम दें।
  • संतुलित आहार लें जिसमें प्रोटीन और विटामिन E भरपूर मात्रा में हो।
  • नाखून चबाने या ज्यादा कठोर सतह से टकराने से बचें।

नेल पॉलिश हटाने के लिए महंगे और हानिकारक रिमूवर की ज़रूरत नहीं है। नींबू, सिरका, टूथपेस्ट, बेकिंग सोडा और सैनिटाइज़र जैसे आसान और सस्ते घरेलू नुस्खों से आप न केवल पॉलिश आसानी से हटा सकती हैं, बल्कि अपने नाखूनों की सेहत भी बनाए रख सकती हैं।

(Disclaimer): इस लेख में दी गई सभी जानकारी सामान्य सूचना के उद्देश्य से लिखी गई हैं। हरिभूमि इसकी पुष्टि नहीं करता, किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य समस्या, बीमारी या उपचार से संबंधित निर्णय लेने से पहले कृपया अपने चिकित्सक या योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें। क्योंकि घरेलू नुस्खे और उपाय हर किसी पर समान प्रुभाव डालें, यह जरूरी नहीं है।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story