Fridge Cleaning: फ्रिज की क्लीनिंग लगता है मुश्किल काम, 5 तरीकों से चुटकियों में होगी सफाई

how to clean fridge easily
X

फ्रिज की ईज़ी क्लीनिंग के आसान तरीके।

Fridge Cleaning: फ्रिज की सफाई कई लोगो को मुश्किल भरा काम लगती है। ऐसे में कुछ टिप्स फ्रिज क्लीनिंग में मदद कर सकते हैं।

Fridge Cleaning Tips: सर्दियों में ज्यादातर लोग किचन की बड़ी सफाई को टालते रहते हैं, खासकर फ्रिज की सफाई को। लेकिन क्या आप जानते हैं कि गंदा फ्रिज न सिर्फ बदबू बढ़ाता है बल्कि खाने की क्वालिटी, आपकी सेहत और घर की साफ-सफाई पर भी बड़ा असर डालता है? कई बार हम सोचते हैं कि फ्रिज की क्लीनिंग एक लंबी और थकाने वाली प्रोसेस है, जबकि कुछ आसान तरीकों से यह काम मिनटों में निपट सकता है।

आज हम आपको बताने जा रहे हैं फ्रिज की सफाई के 5 आसान घरेलू तरीके, जिन्हें अपनाकर आप अपने रेफ्रिजरेटर को चमकदार, जर्म-फ्री और बदबू-रहित रख सकते हैं। ये टिप्स सस्ते भी हैं, आसान भी और हर घर में तुरंत अपनाए जा सकते हैं।

फ्रिज क्लीनिंग के आसान टिप्स

बेकिंग सोडा से करें डीप क्लीनिंग: बेकिंग सोडा हर तरह की गंदगी और बदबू को दूर करने का सबसे आसान तरीका है। आधा कप बेकिंग सोडा को गुनगुने पानी में मिलाएं। इस मिश्रण से फ्रिज की सभी ट्रे, दरवाजे और साइड्स को साफ करें। यह नेचुरल क्लीनर दाग हटाने और बदबू खत्म करने में बेहद कारगर है।

नींबू और नमक से हटाएं जिद्दी दाग: नींबू का एसिडिक नेचर गंदगी को तुरंत ढीला कर देता है। एक नींबू को आधा काटें और उस पर थोड़ा नमक छिड़कें। इससे फ्रिज के दागों को हल्के हाथ से रगड़ें। यह तरीका फ्रेशनेस भी बढ़ाता है और शाइन भी देता है।

विनेगर स्प्रे से करें सैनिटाइज: फ्रिज में बैक्टीरिया जल्दी पनपते हैं, खासकर ट्रे और वेजिटेबल बॉक्स में। सफेद सिरके को पानी में मिलाकर स्प्रे बोतल में भरें। पूरे फ्रिज पर स्प्रे करें और दो मिनट बाद कपड़े से पोंछ दें। विनेगर एक नेचुरल सैनिटाइज़र है जो जर्म्स को तुरंत खत्म करता है।

वेजिटेबल बॉक्स को हटाकर अलग से साफ करें: अधिकतर गंदगी और नमी वेजिटेबल ड्रॉअर में जमा होती है। बॉक्स को निकालकर गर्म पानी और साबुन से धो लें। सुखाने के बाद इसमें पेपर टॉवल या अखबार बिछा दें, ताकि नमी न जमे। इससे सब्जियां ज्यादा समय तक फ्रेश रहती हैं।

फ्रिज में रखें नेचुरल डियोडोराइज़र: फ्रिज की बदबू हटाने के लिए महंगे प्रोडक्ट की जरूरत नहीं। एक छोटे कटोरे में कॉफी पाउडर, बेकिंग सोडा या नींबू के छिलके रखें। यह पूरी तरह नेचुरल तरीके से फ्रिज की स्मेल को कंट्रोल करता है।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story