Railing Cleaning: रेलिंग की सफाई बनेगी एकदम आसान, इन टिप्स को करें फॉलो, मिनटों में दूर होगी गंदगी

Railing Cleaning: घर की बालकनी, सीढ़ियां या पोर्च की रेलिंग अगर चमकदार और साफ हो, तो पूरा घर अलग ही नजर आता है। लेकिन ज्यादातर लोग रेलिंग की सफाई को नजरअंदाज कर देते हैं, जिसकी वजह से उस पर धूल, दाग और जंग की परत जमने लगती है। खासकर मौसम बदलने पर रेलिंग पर गंदगी तेजी से जमती है और देखने में बेहद खराब लगती है।
अगर आप भी सोच रहे हैं कि रेलिंग को कैसे जल्दी और बिना मेहनत के साफ किया जाए, तो कुछ आसान घरेलू उपाय आपको इस काम में काफी मदद कर सकते हैं। स्टील हो, आयरन हो या लकड़ी हर तरह की रेलिंग इन टिप्स से मिनटों में चमक उठती है। बस सही तरीका अपनाने की जरूरत है, और नतीजे आपको खुद चौंका देंगे।
रेलिंग की सफाई के आसान टिप्स
सिरका और बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करें: सिरका और बेकिंग सोडा रेलिंग पर जमी पुरानी धूल और दाग हटाने के लिए बेहद असरदार हैं। एक कटोरी में दोनों को मिलाकर पेस्ट बनाएं और रेलिंग पर लगाएं। 10 मिनट बाद ब्रश से रगड़कर साफ करें। इससे दाग आसानी से निकल जाएंगे और रेलिंग नई जैसी चमकेगी।
हल्के डिटर्जेंट वाला गरम पानी: अगर रेलिंग पर जमा गंदगी बहुत ज्यादा नहीं है, तो गरम पानी में थोड़ा सा डिटर्जेंट मिलाकर कपड़े या स्पंज से रेलिंग साफ करें। यह तरीका स्टील और लकड़ी दोनों पर काम करता है। ऊपर से नीचे की तरफ सफाई करें, इससे धूल दोबारा जमा नहीं होगी।
जंग हटाने के लिए नींबू और नमक: आयरन रेलिंग पर जंग लगना सबसे आम समस्या है। इसके लिए नींबू और नमक का इस्तेमाल करें। जंग वाले हिस्से पर नमक लगाएं और ऊपर से नींबू निचोड़ें। 15-20 मिनट बाद ब्रश से रगड़कर साफ करें। यह प्राकृतिक तरीका जंग को धीरे-धीरे हटाकर रेलिंग को सुरक्षित रखता है।
माइक्रोफाइबर कपड़ा करें इस्तेमाल: सफाई के लिए माइक्रोफाइबर कपड़ा सबसे अच्छा माना जाता है। यह धूल को अच्छे से पकड़ता है और स्क्रैच भी नहीं बनाता। खासकर ग्लास रेलिंग की सफाई के लिए माइक्रोफाइबर कपड़ा ही इस्तेमाल करें। इससे धब्बे भी नहीं बनते और ग्लास साफ-सुथरा दिखता है।
फिनिशिंग के लिए ऑयल पॉलिश: रेलिंग साफ करने के बाद उस पर ऑयल पॉलिश या नारियल तेल की पतली परत लगाएं। इससे रेलिंग पर धूल जल्दी नहीं जमती और उसकी चमक लंबे समय तक बनी रहती है। यह तरीका लकड़ी और स्टील दोनों पर शानदार रिज़ल्ट देता है।
नियमित सफाई से रखे चमक बरकरार: अगर आप हफ्ते में एक बार रेलिंग साफ करते हैं, तो धूल और जंग जमने का मौका ही नहीं मिलता। हल्का सा डिटर्जेंट मिलाकर कपड़े से पोछना काफी होता है। नियमित सफाई से रेलिंग हमेशा चमकदार रहती है और बार-बार डीप क्लीनिंग की जरूरत नहीं पड़ती।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।
लेखक: (कीर्ति)
