Fashion Hacks: शादी की शॉपिंग करते वक्त इन गलतियों को न करें, वरना नई दुल्हन का लुक हो जाएगा खराब

Fashion Hacks: शादी की शॉपिंग करते वक्त इन गलतियों को न करें, वरना नई दुल्हन का लुक हो जाएगा खराब
X
शादी की शॉपिंग में दुल्हनें अक्सर छोटी-छोटी फैशन गलतियां कर बैठती हैं। इसलिए आज जान लीजिए इन चीजों पर ध्यान देने से आपका लुक परफेक्ट बना रहेगा।

शादी का दिन हर लड़की के लिए सबसे खास होता है. सपनों की तरह सजा हुआ, यादों से भरा और हर नजर बस दुल्हन पर टिकी होती है। ऐसे में हर दुल्हन चाहती है कि उसका लुक परफेक्ट हो, आउटफिट से लेकर जूलरी, मेकअप, फुटवियर तक सब कुछ सुंदर लगे, लेकिन अक्सर जल्दबाज़ी, एक्साइटमेंट या जानकारी की कमी में कुछ छोटी-छोटी गलतियां हो जाती हैं, जो पूरे लुक पर पानी फेर सकती हैं। इसलिए हम बात करेंगे उन गलतियों की जो शादी की शॉपिंग करते वक्त दुल्हनों को नहीं करनी चाहिए।

आउटफिट से पहले जूलरी खरीद लेना

ये सबसे कॉमन और सबसे बड़ी गलती है। अक्सर दुल्हनें पहले जूलरी खरीद लेती हैं और फिर उसके हिसाब से आउटफिट खोजने लगती हैं। इससे या तो ड्रेस और जूलरी का कॉम्बिनेशन मिसमैच हो जाता है या फिर कुछ समझौते करने पड़ते हैं। इसलिए पहले आउटफिट चुनें, उसका कलर थीम, नेकलाइन, वर्क डिटेल्स और फैब्रिक पर भी ध्यान देना जरूरी है।

अपनी बॉडी टाइप पर जरूर ध्यान दें

हर ट्रेंड आपके ऊपर अच्छा लगे, ये जरूरी नहीं। कई बार हम जो सेलेब्रिटीज पर देखते हैं, वैसा ही पहनना चाहते हैं, लेकिन वो हमारे बॉडी टाइप के अनुसार अच्छा नहीं लगता। अपनी बॉडी टाइप के हिसाब से कट, फिट और फैब्रिक चुनें।

कंफर्ट भूल जाना

दिखने में लहंगा चाहे जितना सुंदर हो, अगर वो पहनने में भारी या असहज हो, तो आपकी पूरी एनर्जी चली जाएगी। जिसकी वजह से शादी के लंबे फंक्शन्स में स्माइल करना भी मुश्किल लगेगा। कंफर्ट को स्टाइल से कम न आंकें। हल्के और रिच लुक वाले फैब्रिक चुनें जैसे जॉर्जेट, रॉ सिल्क या नेट। साथ ही आप उसे पहनकर चल सकें, इस पर भी ध्यान दें।

मेकअप ट्रायल न लेना

शादी के दिन एक्सपेरिमेंट करने का समय नहीं होता। बिना ट्रायल के अगर नया मेकअप आर्टिस्ट लिया या प्रोडक्ट सूट न किया तो पूरा लुक बिगड़ सकता है। इसलिए मेकअप ट्रायल जरूर लें। अपने स्किन टोन और आउटफिट से मैच करता लुक पहले से तय करें। लाइटिंग, फोटो और वीडियो के हिसाब से मेकअप चेक करें।

फुटवियर को मैच न करना

लहंगे के नीचे छिपे होने के बावजूद फुटवियर का बड़ा रोल होता है। चलने में, डांस करने में और ओवरऑल स्टाइल में। गलत हील्स या गलत कलर पूरा लुक बिगाड़ सकते हैं। अपने आउटफिट के कलर और लेंथ के अनुसार फुटवियर चुनें। साथ ही, शादी वाले दिन से पहले 2 बार पहन कर देखें ताकि पैर एडजस्ट हो सकें।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story