Diwali 2025: दिवाली पर कम बजट में घर सजाने के यूनिक और खूबसूरत तरीके, जानें आसान ट्रिक्स

दिवाली पर कम बजट में घर सजाने के यूनिक और खूबसूरत तरीके, जानें आसान ट्रिक्स
X

जानें कम बजट में घर सजाने के आसान और खूबसूरत आइडिया।

दिवाली 2025 पर घर को सजाना चाहते हैं लेकिन बजट कम है? जानिए आसान और यूनिक डेकोरेशन ट्रिक्स जिनसे आपका घर बिना ज़्यादा खर्च के जगमगा उठेगा।

Diwali 2025: रोशनी का त्योहार दिवाली 2025 आने ही वाला है, और हर कोई चाहता है कि उसका घर इस मौके पर जगमगाता नज़र आए। लेकिन हर बार महंगे डेकोरेशन आइटम खरीदना ज़रूरी नहीं।

थोड़ी क्रिएटिविटी और स्मार्ट आइडिया से आप कम बजट में अपने घर को ऐसा सजा सकते हैं कि हर कोई पूछे— “कौन सा डेकोरेटर लगाया?”


1. घर के दरवाज़े पर DIY रंगोली से करें वेलकम

रंगोली हमेशा से दिवाली की खूबसूरती बढ़ाती है। महंगे रंगोली पाउडर के बजाय आप फूलों की पंखुड़ियों, हल्दी, चावल या आटे से सुंदर डिज़ाइन बना सकते हैं।

सिंपल ज्योमेट्रिक पैटर्न या दीयों के साथ रंगोली बॉर्डर बनाकर घर के एंट्रेंस को फेस्टिव टच दें।

2. पुराने पेपर से बनाएं हैंडमेड लालटेन

घर में पड़े रंगीन कागज़ या पुराने गिफ्ट रैप्स से DIY पेपर लालटेन या कंदील बनाना बेहद आसान है। इन्हें खिड़की, बालकनी, या सीढ़ियों पर लटकाएं। यह न केवल सस्ता विकल्प है बल्कि पर्यावरण के लिए भी सुरक्षित है।

3. दीयों और टी लाइट्स से करें क्रिएटिव अरेंजमेंट

दिवाली बिना दीयों के अधूरी है। आप पारंपरिक मिट्टी के दीये लेकर उन्हें पेंट कर सकते हैं और सुगंधित टी लाइट्स के साथ ट्रे में सजा सकते हैं। इनको टेबल सेंटरपीस या वॉल शेल्फ पर रखें—इससे घर में एक गर्माहट भरा माहौल बनेगा।

4. पुराने सामान से बनाएं डेकोरेटिव पीस

अपने घर में पड़े जार, बोतलें, और बक्सों को फेंकने की बजाय पेंट करें और उनमें फेयरी लाइट्स डालें। इससे आप आसानी से सुंदर DIY लैम्प बना सकते हैं। पुराने कपड़े या दुपट्टे से दीवारों के लिए हैंडमेड वॉल हैंगिंग भी बनाई जा सकती है।


5. फूलों और मालाओं से भरें खुशबू और रंग

गेंदा, गुलाब और चमेली के फूलों से बनी मालाएं या तोरण आपके घर की एंट्रेंस को सुंदर बना देती हैं। आप चाहें तो पेपर फ्लावर गारलैंड बनाकर भी सजावट कर सकते हैं—जो टिकाऊ और सस्ती होती है।

6. कम खर्च में लाइटिंग का कमाल

सस्ती LED स्ट्रिप लाइट्स या फेयरी लाइट्स घर की शोभा कई गुना बढ़ा देती हैं। इनका इस्तेमाल आईने, खिड़की या पर्दों के आसपास करें।

लाइट्स के साथ अगर आप सुगंधित मोमबत्तियां जलाते हैं, तो दिवाली का माहौल और भी खास बन जाएगा।


7. इको-फ्रेंडली दिवाली सजावट

इस दिवाली प्लास्टिक डेकोर से बचें और इको-फ्रेंडली सजावट अपनाएं, जैसे मिट्टी के दीये, पेपर लालटेन, और बायोडिग्रेडेबल रंगोली। यह न केवल पर्यावरण के लिए अच्छा है बल्कि आपके घर को एक नेचुरल टच भी देता है।

– काजल सोम

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story