Hariyali Teej 2025: तीज पर नाखूनों को इस तरह सजाएं, हाथों को दें हरियाली टच

हरियाली तीज के लिए नेल आर्ट डिजाइन
X

हरियाली तीज पर सजाएं अपने नाखून (Image: Grok) 

Hariyali Teej 2025: हरियाली तीज पर नाखूनों को सजाकर रखें, इसके लिए ट्रेंडिंग नेल आर्ट डिज़ाइन्स देखें, जो पारंपरिक लुक के साथ मॉडर्न स्टाइल भी देगा।

Hariyali Teej 2025: हरियाली तीज सिर्फ एक त्योहार नहीं, बल्कि महिलाओं के सौंदर्य, सजावट और प्रेम का उत्सव है। झूले, मेंहदी, हरे कपड़े, पारंपरिक गीत, सब मिलकर इस त्योहार को एक खूबसूरत अनुभव बना देते हैं। इस दिन महिलाएं न सिर्फ अपने कपड़ों और गहनों से खुद को संवारती हैं, बल्कि बारीकी से हर चीज में हरियाली का स्पर्श लाना चाहती हैं.

इस बार हरियाली तीज पर क्यों न अपने नाखूनों को भी खास तरीके से सजाएं? पारंपरिक रंगों में मॉडर्न डिजाइन्स का तड़का लगाकर आप अपने लुक में चार चांद लगा सकती हैं। आज हम आपको बता रहे हैं कुछ ट्रेंडिंग नेल आर्ट डिजाइन, जो इस तीज पर आपके हाथों को देंगे एक फ्रेश और हरियाली भरा टच।

फ्लोरल मानसून डिजाइन

हरियाली तीज मानसून के स्वागत का भी प्रतीक है। ऐसे में फूल-पत्तियों वाला नेल आर्ट इस अवसर के लिए एकदम परफेक्ट रहेगा। इसमें लाइट ग्रीन या पेस्टल बेस पर सफेद या पिंक फ्लोरल पैटर्न बनवाएं। आप चाहें तो छोटा सा झूला या पेड़ के पत्तों का पैटर्न भी जोड़ सकती हैं।


ग्रीन कलर नेल आर्ट

हरियाली तीज और हरे रंग का रिश्ता बेहद गहरा है। अगर आप सिंपल और एलिगेंट लुक चाहती हैं तो ग्रीन शेड्स के साथ एक्सपेरिमेंट करें। मेटालिक ग्रीन, मिंट ग्रीन, एमेरेल्ड ग्रीन या ओलिव ग्रीन, सभी बेहतरीन विकल्प हैं। एक नाखून पर ग्लिटर, एक पर मैट और एक पर शाइनी फिनिश, इस तरह आप एक ही रंग में वेरिएशन ला सकती हैं। चाहें तो गोल्डन स्ट्राइप्स या बिंदी जैसे डॉट्स से पारंपरिक टच दे सकती हैं।


रेनड्रॉप नेल आर्ट

तीज का त्योहार और बारिश का मौसम, दोनों साथ आएं तो नेल आर्ट में भी बारिश की बूंदों की चमक झलकनी चाहिए। ट्रांसपेरेंट या ब्लू टोन में थ्रीडी रेनड्रॉप्स बनवाएं जो नेल्स पर बिल्कुल असली लगें। इस डिजाइन को फ्लोरल या लता-पत्तियों के साथ मिक्स करें तो और भी खास दिखेगा। यह डिज़ाइन मॉनसून वाइब्स को खूबसूरती से दर्शाता है।


नेल आर्ट करने से पहले के टिप्स

  • हरियाली तीज से पहले नेल्स की सही देखभाल करें जैसे क्लीनिंग, शेपिंग और मॉइश्चराइजिंग ज़रूरी है।
  • अगर नेल आर्ट सैलून में नहीं करवा रहीं, तो नेल स्टिकर्स और डॉट टूल्स से घर पर भी बना सकती हैं।
  • पारंपरिक मेंहदी और मॉडर्न नेल आर्ट का तालमेल आपका लुक और खास बना देगा।

हरियाली तीज का मतलब है नई उमंग, हरियाली और सजावट का उत्सव। इस बार की तीज पर अपने नाखूनों को भी वही प्यार दें जो आप अपने कपड़ों और गहनों को देती हैं। स्टाइलिश नेल आर्ट्स से अपने हाथों में हरियाली का जादू जगाएं और इस त्योहार को बनाएं और भी यादगार।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story