Dark Lips Remedies: होंठों के कालेपन से कम हो रही है खूबसूरती? इन घरेलू नुस्खों से बदलेगी रंगत

home remedies for black lips
X

होंठों का कालापन दूर करने के घरेलू तरीके। (Image-AI)

Dark Lips Remedies: होंठों का कालापन आपकी खूबसूरती को कम कर सकता है। ऐसे में लिप्स की रंगत बदलने में कुछ टिप्स मददगार हो सकते हैं।

Dark Lips Remedies: होंठों का कालापन आपकी खूबसूरती को कम कर सकता है। एक तरफ जहां गुलाबी और सॉफ्ट लिप्स आपकी ब्यूटी बढ़ा देते हैं, वहीं काले होंठों से आप खुद को लोगों की भीड़ में शर्मिंदा महसूस कर सकते हैं। होंठों का कालापन स्मोकिंग या अन्य कारणों से भी हो सकता है। ऐसे में कुछ टिप्स ब्लैक लिप्स की समस्या दूर करने में मददगार हो सकते हैं।

आप अगर होंठों का कालापन दूर करना चाहते हैं तो कुछ घरेलू टिप्स इसमें आपकी मदद कर सकते हैं। इससे न सिर्फ होंठों की रंगत सुधरेगी, बल्कि उनका नेचुरल ग्लो भी लौटने लगेगा।

5 तरीकों से होंठों का कालापन होगा दूर

नींबू और शहद

नींबू और शहद होंठों का कालापन दूर करने में मददगार हो सकते हैं। नींबू में ब्लीचिंग प्रॉपर्टीज होती हैं, जबकि शहद में मॉइश्चराइज़िंग गुण। इन दोनों चीजों के मिश्रण को होंठों पर लगाने से कुछ ही हफ्तों में कालापन कम होने लगता है। रोज रात में सोने से पहले इस मिश्रण को होंठों पर लगाएं और 15 मिनट बाद धो लें।

चुकंदर का रस

चुकंदर में नेचुरल लाल रंग पाया जाता है, जो होंठों की स्किन मॉइश्चराइज़ करने के साथ उसका रंग भी सुधारता है। बीटरूट का रस होंठों पर हल्के मसाज के साथ लगाएं और रातभर छोड़ दें। कुछ हफ्तों में फर्क दिखने लगेगा।

चीनी और ऑलिव ऑयल का स्क्रब

होंठों का कालापन दूर करने में चीनी और ऑलिव ऑयल से तैयार स्क्रब असरदार होता है। इसके लिए एक चम्मच चीनी में कुछ बूंदें ऑलिव ऑयल मिलाकर स्क्रब तैयार करें। इसे हफ्ते में 2 बार होंठों पर हल्के हाथों से रगड़ें। इससे होंठ एक्सफोलिएट होकर मुलायम और क्लीन दिखने लगेंगे।

एलोवेरा जेल

एलोवेरा स्किन के लिए बेहद फायदेमंद होता है। इसमें स्किन लाइटनिंग एजेंट्स होते हैं जो होंठों की नेचुरल रंगत वापस लाने में मदद करते हैं। फ्रेश एलोवेरा जेल सोने से पहले होंठों पर लगाएं। यह लिप्स हाइड्रेट रखता है और धीरे-धीरे कालापन घटाता है।

कोकोनट ऑयल का इस्तेमाल

नारियल तेल होंठों को डीप मॉइश्चराइज़ करता है। इससे होंठों का रूखापन तो दूर होता ही है, साथ ही रंग भी सुधरता है। दिन में 2-3 बार होंठों पर हल्का सा नारियल तेल लगाया जा सकता है।

(Disclaimer: इस आर्टिकल में दी गई सामग्री सिर्फ जानकारी के लिए है। हरिभूमि इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी सलाह या सुझाव को अमल में लेने से पहले किसी विशेषज्ञ से परामर्श जरूर लें।)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story