गर्मी में चाहिए कूल लुक तो ये प्रिंटेड टॉप करें ट्राईं, आराम के साथ स्टाइल भी मिलेगा

चिलचिलाती धूप, उमस भरी हवा और हर रोज़ एक ही सवाल "आज क्या पहनूं जो कूल भी लगे और कंफर्टेबल भी हो?" ऐसे में आपका वार्डरोब सिर्फ सिंपल कपड़ों से काम नहीं चलेगा। जरूरत है कुछ ऐसा पहनने की जो गर्मी से राहत भी दे और आपका स्टाइल स्टेटमेंट भी बना दे। चाहे ऑफिस जाना हो, दोस्तों से मिलना हो या बस एक कैजुअल डे आउट, प्रिंटेड टॉप्स हर मौके पर फिट बैठते हैं.
गर्मियों में कपड़ों का चुनाव थोड़ा सोच-समझकर करना पड़ता है, क्योंकि इस मौसम में फैशन के साथ-साथ आराम भी जरूरी है. ऐसे में प्रिंटेड टॉप एक परफेक्ट चॉइस बनकर उभरते हैं. खासकर जब बात हो कॉटन, लिनेन और फ्लोरल प्रिंटेड टॉप्स की, ये न सिर्फ स्टाइलिश होते हैं, बल्कि गर्मी में पहनने के लिए बेहद आरामदायक भी होते हैं।
कॉटन प्रिंटेड टॉप
कॉटन एक ऐसा फैब्रिक है जो स्किन को सांस लेने देता है। इसमें पसीना जल्दी सूखता है और ये बेहद हल्का महसूस होता है। कॉटन प्रिंटेड टॉप आजकल कई तरह के रंगों में मिलते हैं जियोमेट्रिक पैटर्न, ट्राइबल प्रिंट्स, या फिर सिंपल ब्लॉक प्रिंट्स। इन्हें जीन्स, पलाजों या स्कर्ट्स के साथ पहना जा सकता है। यह टॉप्स ऑफिस वियर से लेकर कैज़ुअल आउटिंग तक हर जगह चल सकते हैं।
लिनेन प्रिंटेड टॉप
लिनन टॉप गर्मियों के लिए बहुत सही हैं। इसमें एक नैचुरल शाइन होती है जो इसे क्लासी बनाती है। लिनेन प्रिंटेड टॉप्स उन लोगों के लिए परफेक्ट हैं जो स्टाइल में थोड़ा एलिगेंस ढूंढते हैं। इन टॉप्स में अक्सर सटल और मिनिमल प्रिंट्स होते हैं जो फॉर्मल मीटिंग्स या डिनर आउटिंग के लिए उपयुक्त होते हैं।
फ्लोरल प्रिंटेड टॉप
अगर गर्मियों में नेचर को पहनना हो, तो फ्लोरल प्रिंट्स से बेहतर कुछ नहीं। ये न सिर्फ आंखों को ठंडक देते हैं बल्कि मूड भी अच्छा कर देते हैं। छोटे फूलों वाले डेलिकेट फ्लोरल टॉप्स से लेकर बड़े बोल्ड फ्लोरल डिज़ाइन्स, हर टाइप की चॉइस के लिए कुछ न कुछ मौजूद है। इन्हें डेनिम्स, शॉर्ट्स या एंकल लेंथ पैंट्स के साथ ट्राई करें और एक फ्रेश वाइब लें।
गर्मी का मौसम जितना चुनौतीपूर्ण होता है, उतना ही ये फैशन के लिए मौका भी है। सही फैब्रिक, सही प्रिंट और सही फिट, इन तीनों को मिला दिया जाए तो आप हर दिन का सामना स्टाइल और आराम दोनों के साथ कर सकते हैं। तो इस गर्मी, अपने वॉर्डरोब में कुछ कॉटन, लिनेन और फ्लोरल प्रिंटेड टॉप्स जरूर शामिल करें। स्टाइल भी मिलेगा और गर्मी भी नहीं सताएगी।