Geyser Using: गीज़र यूज करते वक्त आप तो नहीं करते ये गलतियां, सेफ्टी पर खड़ा हो सकता है सवाल

how to use gyeser in winter gyeser saftey tips
X

गीज़र उपयोग से जुड़ी ज़रूरी बातें।

Geyser Using: सर्दी शुरू होते ही गीजर का इस्तेमाल शुरू हो जाता है। सेफ्टी के नजरिये से जरूरी है कि गीजर का सही तरीके से यूज किया जाए।

Geyser Using: सर्दियां शुरू होते ही हर घर में गीजर की जरूरत बढ़ जाती है। ठंडे पानी से नहाना तो किसी के बस की बात नहीं होती, लेकिन क्या आप जानते हैं कि गीजर यूज़ करते वक्त की गई कुछ छोटी-छोटी गलतियां आपकी सेहत और सुरक्षा दोनों के लिए खतरनाक साबित हो सकती हैं? कई बार लोग लापरवाही में गीजर को लंबे समय तक ऑन रखते हैं या गलत तरीके से इस्तेमाल करते हैं, जिससे हादसे तक हो जाते हैं।

दरअसल, गीजर से जुड़ी गलतियां केवल बिजली बिल ही नहीं बढ़ातीं, बल्कि शॉर्ट सर्किट, करंट लगने, यहां तक कि गैस लीक जैसे खतरे भी पैदा कर सकती हैं। अगर आप भी रोज़ाना गीजर का इस्तेमाल करते हैं, तो ज़रूरी है कि इन 5 गलतियों से हमेशा बचें।

गीजर इस्तेमाल में ध्यान रखने वाली बातें

गीजर को लंबे समय तक ऑन रखना: कई लोग सुबह की जल्दी में गीजर को ऑन छोड़ देते हैं और बाद में बंद करना भूल जाते हैं। इससे बिजली की बर्बादी के साथ-साथ हीटिंग एलिमेंट पर असर पड़ता है। अगर गीजर लगातार चालू रहे तो ओवरहीटिंग के कारण फटने तक की संभावना रहती है।

पानी पूरी तरह गर्म होने का इंतजार करना: कुछ लोग तब तक इंतजार करते हैं जब तक पानी उबलने जैसी स्थिति में न आ जाए। लेकिन ये गलती गीजर की लाइफ कम कर देती है और टैंक के अंदर का प्रेशर बढ़ा देती है, जिससे लीकेज या ब्लास्ट का खतरा होता है।

गीजर की सर्विस को नजरअंदाज करना: गीजर की समय-समय पर सर्विस करवाना बेहद जरूरी है। अगर आप महीनों तक सर्विस नहीं करवाते, तो स्केलिंग (पानी में मौजूद खनिजों का जमाव) हीटिंग एलिमेंट को खराब कर सकती है। इससे न सिर्फ गर्म पानी की क्वालिटी खराब होती है, बल्कि बिजली की खपत भी बढ़ जाती है।

पानी के फ्लो के बिना गीजर ऑन करना: गीजर ऑन करने से पहले यह सुनिश्चित करें कि पानी का फ्लो चालू है। अगर बिना पानी के गीजर चलाया गया, तो हीटिंग एलिमेंट जल सकता है और डिवाइस पूरी तरह खराब हो सकती है।

गीजर को बाथरूम के अंदर प्लग पॉइंट के पास लगाना: कई लोग गीजर का स्विच या प्लग पॉइंट बाथरूम के अंदर ही लगा देते हैं, जो बेहद खतरनाक है। नमी के कारण करंट लगने का रिस्क बढ़ जाता है। इसलिए हमेशा प्लग पॉइंट को बाथरूम के बाहर लगवाएं।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।

(लेखक:कीर्ति)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story