Hair Care Tips: बालों में शैंपू करते वक्त आप तो नहीं करते ये गलतियां? भूलकर भी न करें ऐसा

Common hair washing mistakes
X

बालों में शैंपू करने के दौरान होने वाली गलतियां।

Hair Care Tips: बालों की देखभाल के लिए ज्यादातर लोग शैंपू करना पसंद करते हैं। हालांकि, शैंपू का सही तरीके से इस्तेमाल करना जरूरी है।

Hair Care Tips: चमकदार, घने और हेल्दी बाल पाना हर किसी की चाहत होती है, लेकिन कई बार हमारी छोटी-छोटी गलतियां ही बालों को नुकसान पहुंचा देती हैं, खासकर शैंपू करते समय की गई गलतियां। हम सोचते हैं कि सिर धोना तो एक रोज़मर्रा की बात है, लेकिन अगर शैंपू गलत तरीके से किया जाए तो बाल रूखे, बेजान और झड़ने लगते हैं।

शैंपू करने का तरीका बालों के हेल्थ पर बड़ा असर डालता है। बहुत ज्यादा प्रोडक्ट इस्तेमाल करना, गुनगुने पानी की जगह गर्म पानी लेना, या कंडीशनर लगाने से पहले बालों को सही से साफ न करना ये सब बालों को कमजोर बना देते हैं। आइए जानते हैं, शैंपू करते समय कौन-सी गलतियां आपको भूलकर भी नहीं करनी चाहिए।

5 गलतियों से बाल हो सकते हैं खराब

बहुत ज्यादा शैंपू का इस्तेमाल: अधिक मात्रा में शैंपू लगाने से बालों का नेचुरल ऑयल निकल जाता है, जिससे वे ड्राई और फ्रिज़ी हो जाते हैं। सिर्फ एक या दो चम्मच शैंपू को पानी में मिलाकर स्कैल्प पर लगाएं इससे बाल साफ भी होंगे और हेल्दी भी रहेंगे।

बहुत गर्म पानी से सिर धोना: गरम पानी स्कैल्प के नेचुरल ऑयल्स को खत्म कर देता है और बालों को डैमेज करता है। हमेशा हल्के गुनगुने या नॉर्मल पानी से बाल धोएं ताकि शाइन और नमी बनी रहे।

सीधे स्कैल्प पर शैंपू लगाना: शैंपू को सीधे सिर पर लगाने के बजाय पहले उसे पानी में मिलाकर झाग बना लें। फिर उंगलियों से हल्के हाथों से मसाज करें। इससे स्कैल्प क्लीन होगा और बालों में टूट-फूट नहीं होगी।

कंडीशनर को स्कैल्प पर लगाना: कंडीशनर हमेशा बालों की लंबाई और सिरों पर लगाएं, स्कैल्प पर नहीं। इसे सिर पर लगाने से जड़ें ऑयली हो जाती हैं और बाल जल्दी गंदे दिखने लगते हैं।

गीले बालों को जोर से रगड़ना: शैंपू के बाद गीले बाल सबसे ज्यादा कमजोर होते हैं। इन्हें तौलिए से रगड़ने की बजाय हल्के हाथों से थपथपाकर सुखाएं। इससे हेयर फॉल कम होगा और बाल सॉफ्ट बने रहेंगे।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।

लेखक: (कीर्ति)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story