Home Remedies: घर में जगह-जगह पर घूम रहे हैं कॉकरोच? ये घरेलू उपाय भगाने में करेंगे मदद

Home Remedies: घर में जगह-जगह पर घूम रहे हैं कॉकरोच? ये घरेलू उपाय भगाने में करेंगे मदद
X
कॉकरोच से छुटकारा पाने के लिए इन घरेलू नुस्खों को अपना कर देखें। बिना किसी केमिकल के ये उपाय आपके घर पर घूम रहे कॉकरोच को भगा देंगे।

Home Remedies: आप थक-हारकर आराम करने के लिए जैसे ही अपने किचन में चाय लेने गए, अचानक आपकी नजर सिंक के पास रेंगते उस छोटे से जीव पर पड़ी यानी कॉकरोच पर, घर चाहे कितना भी साफ क्यों न रखा जाए, ये नन्हे मेहमान बिना बुलाए चले आते हैं और फिर हर कोने में अपनी मौजूदगी दर्ज कराते हैं। बाजार में मिलने वाले केमिकल्स से भरे कीटनाशक महंगे भी होते हैं और स्वास्थ्य के लिए हानिकारक भी, ऐसे में घर की रसोई में ही मौजूद कुछ सामान्य चीजें, जैसे बेकिंग सोडा, नींबू, कपूर और सिरका, इनसे छुटकारा दिलाने में बेहद कारगर साबित हो सकती हैं।

बेकिंग सोडा और नींबू का स्प्रे

बेकिंग सोडा और नींबू का कॉम्बिनेशन कॉकरोच भगाने के लिए बेहद असरदार माना जाता है।एक स्प्रे बोतल में एक चम्मच बेकिंग सोडा और आधा नींबू का रस मिलाएं। ऊपर से आधा कप पानी डालें और अच्छे से मिलाकर उसे किचन स्लैब, सिंक के किनारे, बाथरूम और उन जगहों पर स्प्रे करें जहाँ कॉकरोच अक्सर दिखते हैं। नींबू की खुशबू और बेकिंग सोडा की तासीर उन्हें वहां से दूर कर देती है।

कपूर का धुआं

कपूर सिर्फ पूजा में इस्तेमाल नहीं होता, बल्कि यह कॉकरोच भगाने के लिए भी एक शानदार उपाय है।एक कटोरी में दो कपूर जलाएं और उसे उस कमरे में रखें जहां कॉकरोच दिखते हैं। इसका धुआं कॉकरोच को भागने पर मजबूर कर देगा। रात को सोने से पहले यह प्रक्रिया जरूर करें।

सिरका और पानी का घोल

सफाई में तो सिरका एक बेहतरीन साथी है ही, साथ ही यह कॉकरोच भगाने में भी मदद करता है।एक स्प्रे बोतल में सिरका और पानी बराबर मात्रा में मिलाएं। अब इस घोल को घर के कोनों, फर्श, किचन कैबिनेट और फ्रिज के पीछे स्प्रे करें। इसकी तेज गंध कॉकरोच को उस जगह से दूर कर देती है।

कॉकरोच घर की खूबसूरती और स्वास्थ्य दोनों के लिए खतरा हैं। लेकिन इनसे निपटना अब मुश्किल नहीं। ऊपर दिए गए घरेलू उपाय न केवल असरदार हैं, बल्कि सस्ते और सेफ भी हैं। अब जब अगली बार कोई कॉकरोच आपके सामने आए, तो डरिए मत, इन देसी नुस्खों से उसे आराम से घर से बाहर का रास्ता दिखाइए।

(Disclaimer): ये लेख सामान्य जानकारी के लिए दिया गया है। हरिभूमि इसकी पु्ष्टि नहीं करता, यदि आपको किसी चीज़ से एलर्जी है या समस्या गंभीर हो रही है, तो कृपया विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story