आउटफिट के अनुसार चुनें इयररिंग्स, हर लुक लगेगा परफेक्ट

जब भी आप इयररिंग्स पहने का सोचती हैं तो कई बार ऑउटफिट तो अच्छा लग रहा होता है, लेकिन इयररिंग सही नहीं लगते हैं। क्योंकि सही इयररिंग्स ना सिर्फ आपके लुक को पूरा करते हैं, बल्कि चेहरे की खूबसूरती को भी निखारते हैं। फैशन की दुनिया में यह एक छोटी-सी एक्सेसरी बड़े असर की वजह बन सकती है। लेकिन हर आउटफिट के साथ एक जैसे इयररिंग्स पहनना एक आम गलती है।
वेस्टर्न आउटफिट्स के साथ स्टड्स या हूप्स
यदि आप जींस-टॉप, ड्रेस या जंपसूट पहन रही हैं, तो सिंपल स्टड्स या स्टाइलिश हूप्स बेस्ट रहते हैं। ये ना सिर्फ आपको मॉडर्न लुक देते हैं बल्कि आरामदायक भी होते हैं। गोल्ड या सिल्वर हूप्स हर रंग के आउटफिट्स के साथ अच्छे लगते हैं और दिन या रात किसी भी मौके पर पहने जा सकते हैं।
एथनिक वियर के साथ झुमके और चांदबाली
साड़ी, सलवार सूट या लहंगे जैसे ट्रेडिशनल आउटफिट्स के साथ बड़े झुमके या चांदबाली बेहद खूबसूरत दिखते हैं। अगर आप किसी शादी या फेस्टिवल के मौके पर तैयार हो रही हैं, तो यह इयररिंग्स आपके लुक में रॉयल टच जोड़ते हैं। कुंदन, मोती या मीनाकारी डिजाइन्स खासतौर पर ट्रेंड में हैं।
फॉर्मल वियर इयररिंग्स
ऑफिस या मीटिंग्स के लिए सिंपल पर्ल स्टड्स या पतले ड्रॉप इयररिंग्स चुने। ये आपके प्रोफेशनल लुक को मेंटेन रखते हैं और ओवरड्रेस्ड भी नहीं लगते। ध्यान रखें कि ऑफिस लुक में बहुत हैवी या झिलमिलाते इयररिंग्स से बचना चाहिए।
बॉडी शेप और फेस कट का ध्यान रखें
सिर्फ आउटफिट ही नहीं, आपका फेस कट भी इयररिंग्स सिलेक्शन में अहम भूमिका निभाता है। जैसे राउंड फेस के लिए लंबे ड्रॉप्स अच्छे रहते हैं, जबकि ओवल फेस के लिए हूप्स या स्टड्स परफेक्ट रहते हैं।
इयररिंग्स केवल एक फैशन एक्सेसरी नहीं, बल्कि आपकी पर्सनालिटी का हिस्सा हैं। जब आप आउटफिट के साथ सही इयररिंग्स पहनती हैं, तो आपका लुक और सुंदर लगता है। अगली बार जब आप तैयार हों, तो अपने आउटफिट के साथ मैच करते हुए इयररिंग्स जरूर चुनें।
