Home Remedies for Kids Odor: बच्चों के शरीर से आ रही बदबू? जानें कारण और रोकथाम के असरदार नुस्खे

Home Remedies for Kids Odor: बच्चों के शरीर से आ रही बदबू? जानें कारण और रोकथाम के असरदार नुस्खे
X
अगर बार-बार ऐसा हो रहा है तो इसके पीछे कुछ कारण हो सकते हैं जिन पर ध्यान देना जरूरी है। आज हम बात करेंगे बच्चों के शरीर से आने वाली बदबू के कारणों और उनसे निपटने के घरेलू नुस्खों के बारे में...

Home Remedies for Kids Odor: जब बच्चा खेलने-कूदने के बाद पसीने से तरबतर होकर आता है और उसके शरीर से अजीब सी बदबू आने लगती है, तो माता-पिता के मन में चिंता होना लाजिमी है। कई बार यह सामान्य होता है, लेकिन अगर बार-बार ऐसा हो रहा है तो इसके पीछे कुछ कारण हो सकते हैं जिन पर ध्यान देना जरूरी है। आज हम बात करेंगे बच्चों के शरीर से आने वाली बदबू के कारणों और उनसे निपटने के घरेलू नुस्खों के बारे में...

फंगल या बैक्टीरियल इन्फेक्शन

बच्चों की त्वचा नाजुक होती है और अगर सफाई में थोड़ी भी कमी रह जाए तो फंगल या बैक्टीरियल इन्फेक्शन हो सकता है। यह इन्फेक्शन पसीने के साथ मिलकर बदबू पैदा करता है। खासतौर पर गर्मी और बारिश के मौसम में यह समस्या बढ़ जाती है। ऐसे में डॉक्टर की सलाह लें और साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें।

डाइट में अधिक मसालेदार या प्रोसेस्ड फूड का सेवन

आजकल बच्चों की डाइट में जंक फूड और मसालेदार चीजें ज्यादा शामिल हो गई हैं। ये फूड्स पाचन तंत्र को प्रभावित करते हैं और शरीर की गंध को भी बदल सकते हैं। बच्चों को ताजे फल, सब्जियां और घर का पौष्टिक खाना देने की आदत डालें ताकि उनका शरीर अंदर से साफ रहे।

नीम के पानी से स्नान

नीम में एंटी-फंगल गुण होते हैं जो त्वचा से जुड़ी समस्याओं को दूर करते हैं। नीम की पत्तियों को पानी में उबालकर ठंडा कर लें और उससे बच्चे को नहलाएं। इससे न सिर्फ बदबू कम होगी, बल्कि त्वचा की एलर्जी में भी राहत मिलेगी।

फुटवियर और कपड़ों की साफ-सफाई

बच्चों के कपड़े और जूते जल्दी गंदे हो जाते हैं। गंदे कपड़े और जूते भी बदबू का बड़ा कारण होते हैं। ध्यान रखें कि, बच्चे के कपड़े रोजाना धोएं और जूते भी साफ और सूखे हों। मोजे रोज बदलें और गीले कपड़े कभी न पहनने दें।

बेकिंग सोडा

बेकिंग सोडा बदबू को कंट्रोल करने में बहुत असरदार है। आप थोड़ा सा बेकिंग सोडा पानी में मिलाकर बच्चे के अंडरआर्म्स या उन जगहों पर लगा सकते हैं, जहां ज्यादा पसीना आता है। ध्यान रखें कि बच्चे की त्वचा सेंसिटिव है तो इसका इस्तेमाल न करें।

(Disclaimer): ये लेख सामान्य जानकारी के लिए दिया गया है। हरिभूमि इसकी पुष्टि नहीं करता, अगर आपके बच्चों को इस तरह की ज्यादा परेशानी है तो डॉक्टर की सलाह लें।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story