एयरपोर्ट पर दिखा एक्ट्रेस Bhumi Pednekar का कैजुअल लुक, सफेद शर्ट और नीली जींस में लगीं बेहद खूबसूरत

एयरपोर्ट पर दिखा एक्ट्रेस Bhumi Pednekar का कैजुअल लुक, सफेद शर्ट और नीली जींस में लगीं बेहद खूबसूरत
X
मुंबई एयरपोर्ट पर एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर अपने सिंपल और क्लासी लुक में नजर आईं, सफेद शर्ट और नीली जींस में दिखा स्टालिश लुक।

एयरपोर्ट फैशन आजकल किसी रेड कार्पेट से कम नहीं होता। हर बार जब कोई बॉलीवुड सेलेब एयरपोर्ट पर स्पॉट होता है, तो उनके लुक्स और आउटफिट्स सोशल मीडिया पर वायरल हो जाते हैं। ऐसा ही कुछ हुआ हाल ही में, जब एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर मुंबई एयरपोर्ट पर अपने कैजुअल लेकिन क्लासी लुक में नजर आईं। बिना किसी ओवरड्रेसिंग या भारी मेकअप के भूमि ने यह साबित कर दिया कि सिंपल और एलिगेंट लुक भी लोगों का दिल जीत सकता है।

बता दें, एयरपोर्ट पर भूमि पेडनेकर को सफेद शर्ट और नीले रंग की क्लासिक डेनिम जींस में देखा गया था। यह कॉम्बिनेशन फैशन की दुनिया का कभी न पुराना होने वाला फॉर्मूला है, जिसे भूमि ने बड़े ही स्टाइल और आत्मविश्वास के साथ कैरी किया। सफेद शर्ट उनके पूरे लुक को फ्रेश और क्लीन बना रही थी, वहीं नीली जींस ने उनके कैजुअल स्टाइल को बैलेंस किया।

कम मेकअप और नैचुरल ब्यूटी

भूमि के चेहरे पर मेकअप बहुत हल्का था। ना कोई हेवी फाउंडेशन, ना ग्लिटरी आईशैडो, बस एक फ्रेश, क्लीन स्किन लुक जो उनकी नैचुरल ब्यूटी को और भी निखार रहा था। ये लुक उन लोगों के लिए इंस्पिरेशन है जो "कम में भी दम" वाले स्टाइल को अपनाना चाहते हैं।

खुले बाल और आत्मविश्वास से भरी चाल

भूमि ने अपने बालों को खुला रखा था, जो उनके फेसकट और पूरे लुक को और भी ग्रेसफुल बना रहे थे। बिना किसी एक्स्ट्रा हेयर स्टाइल के भी उनका लुक बहुत कम्पलीट और संतुलित लग रहा था। उनकी चाल में आत्मविश्वास था, जो किसी भी लुक को खास बनाने के लिए सबसे जरूरी चीज होती है।

ब्लैक स्टाइलिश पर्स बना आकर्षण

भूमि के इस सिंपल लुक में जो एक्सेसरी सबसे ज्यादा नजर खींच रही थी, वो था उनका ब्लैक स्टाइलिश पर्स। यह पर्स उनके पूरे आउटफिट को एक अपलिफ्टेड टच दे रहा था और साबित कर रहा था कि सही एक्सेसरी कैसे सिंपल लुक को भी क्लासी बना सकती है।

एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर का यह एयरपोर्ट लुक एक बेहतरीन उदाहरण है कि अगर आपका स्टाइल सधा हुआ हो तो कॉन्फिडेंस सही हो और एक्सेसरीज का चुनाव सोच-समझकर किया गया हो, तो सिंपल आउटफिट भी लोगों का ध्यान खींच सकता है। उनका यह लुक हर उस लड़की के लिए इंस्पिरेशन है जो कम मेकअप, कम एक्सेसरीज और बेसिक कपड़ों में भी स्टाइलिश दिखना चाहती है। अगली बार जब आप सफर के लिए पैकिंग करें, तो भूमि का यह लुक जरूर याद रखें।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story