Pink City Places: 'पिंक सिटी' में गुज़ारें नए साल का पहला वीकेंड, इन 6 जगहों को देखकर दिल हो जाएगा खुश

जयपुर में घूमने के लिए लोकप्रिय जगहें।
Pink City Places: नए साल की शुरुआत अगर घूमने-फिरने और सुकून के साथ हो जाए, तो पूरे साल का मूड अपने आप सेट हो जाता है। ऐसे में राजस्थान की राजधानी जयपुर यानी 'पिंक सिटी' नए साल के पहले वीकेंड के लिए एक परफेक्ट डेस्टिनेशन है। यहां की ऐतिहासिक इमारतें, रंगीन बाजार और राजस्थानी संस्कृति हर किसी का दिल जीत लेती हैं।
ठंड के मौसम में जयपुर का मौसम भी घूमने के लिहाज से सबसे बेहतरीन माना जाता है। न ज्यादा गर्मी, न ज्यादा ठंड—बस सैर-सपाटे के लिए बिल्कुल सही। अगर आप नए साल का पहला वीकेंड यादगार बनाना चाहते हैं, तो जयपुर की ये 6 जगहें आपकी ट्रैवल लिस्ट में जरूर होनी चाहिए।
जयपुर घूमने की 6 लोकप्रिय जगहें
आमेर किला: जयपुर घूमने की शुरुआत आमेर किले से करना सबसे अच्छा माना जाता है। अरावली की पहाड़ियों पर स्थित यह किला अपनी भव्य वास्तुकला और शाही इतिहास के लिए मशहूर है। यहां का शीश महल और किले से दिखने वाला नज़ारा सैलानियों को मंत्रमुग्ध कर देता है।
हवा महल: जयपुर की पहचान कहे जाने वाला हवा महल नए साल के वीकेंड पर देखने लायक जगह है। गुलाबी रंग की यह इमारत अपनी जालीदार खिड़कियों के लिए जानी जाती है। सुबह या शाम के समय यहां फोटो क्लिक करना एक शानदार अनुभव देता है।
सिटी पैलेस: शाही ठाठ-बाठ को करीब से देखना हो तो सिटी पैलेस जरूर जाएं। यहां मौजूद संग्रहालय, राजसी आंगन और खूबसूरत दरवाजे जयपुर के गौरवशाली इतिहास की कहानी बयां करते हैं। नए साल की शुरुआत में यह जगह खास एहसास देती है।
जल महल: मान सागर झील के बीच स्थित जल महल जयपुर की सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है। भले ही अंदर जाना संभव न हो, लेकिन झील के किनारे खड़े होकर इस महल को देखना और तस्वीरें लेना एक सुकून भरा अनुभव होता है।
जंतर-मंतर: अगर आपको इतिहास और विज्ञान में रुचि है, तो जंतर-मंतर जरूर देखें। यह यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज साइट है और यहां मौजूद खगोलीय यंत्र आज भी लोगों को हैरान कर देते हैं। नए साल के पहले वीकेंड पर यह जगह ज्ञान और रोमांच दोनों देती है।
बापू बाजार और जौहरी बाजार: जयपुर की यात्रा शॉपिंग के बिना अधूरी मानी जाती है। बापू बाजार और जौहरी बाजार में राजस्थानी जूतियां, हैंडीक्राफ्ट, कपड़े और ज्वेलरी खरीदने का अलग ही मजा है। यहां की रौनक नए साल के जश्न को और रंगीन बना देती है।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।
