Night Skin Care: 5 नाइट स्किन केयर करेंगे कमाल, सुबह उठते ही चेहरे पर आएगा नया ग्लो!

night skin care tips in hindi
X

नाइट स्किन केयर से फेस रखेंगे ग्लोइंग।

Night Skin Care: रात में स्किन केयर करने का असर अगले दिन सुबह दिखता है। जानते हैं नाइट स्किन केयर के आसान टिप्स।

Night Skin Care: दिनभर धूप, धूल और पॉल्यूशन का असर सबसे ज्यादा हमारे चेहरे पर दिखता है। नतीजा—चेहरा डल पड़ जाता है, पिंपल्स, पिगमेंटेशन और टैनिंग परेशान करती है। लेकिन अगर आप रात में सिर्फ 10 मिनट का सही स्किन केयर रूटीन फॉलो कर लें, तो आपकी स्किन खुद-ब-खुद रिपेयर होकर सुबह नई जैसी ग्लोइंग दिखती है।

नाइट टाइम स्किन केयर इसलिए भी जरूरी है क्योंकि इसी दौरान हमारी स्किन सेल्स तेजी से रीजनरेट होती हैं। यानी रात का समय स्किन को पोषण देने और उसकी खामियों को सुधारने के लिए परफेक्ट होता है।

5 आसान नाइट स्किन केयर टिप्स

फेस को करें डीप क्लींजिंग: रात में सोने से पहले चेहरे पर जमी धूल, पसीना, मेकअप और ऑयल साफ करना बेहद जरूरी है। हल्का, स्किन-फ्रेंडली फेस वॉश इस्तेमाल करें। यदि मेकअप लगाया है तो पहले माइसेलर वॉटर या कोकोनट ऑयल से अच्छी तरह क्लीन करें। साफ चेहरा स्किन पोर्स खुलने में मदद करता है और आगे के प्रोडक्ट अच्छी तरह काम करते हैं।

लगाएं हाइड्रेटिंग टोनर: फेस वॉश के बाद टोनर लगाने से पोर्स टाइट होते हैं और स्किन का pH लेवल बैलेंस रहता है। रोज़ वाटर, एलोवेरा या विच हेज़ल टोनर सबसे बेहतर होते हैं। यह त्वचा को तुरंत फ्रेशनेस देता है और अगले स्टेप के लिए तैयार करता है।

नाइट सीरम को रूटीन में शामिल करें: सीरम स्किन की गहराई तक जाकर काम करता है। डलनेस के लिए विटामिन C सीरम। एंटी-एजिंग के लिए रेटिनॉल। पिंपल्स के लिए नायसिनामाइड। ड्राई स्किन के लिए हायलूरोनिक एसिड। सीरम रातभर त्वचा की मरम्मत करता है और स्किन को अंदर से ग्लोइंग बनाता है।

नाइट क्रीम लगाना न भूलें: नाइट क्रीम आपकी स्किन को पोषण देती है और मॉइस्चर लॉक करती है। यदि स्किन ड्राई है तो मोटी क्रीम लगाएं। अगर स्किन ऑयली है तो जेल-बेस्ड नाइट क्रीम बेहतर है यह स्किन को सॉफ्ट बनाती है और सुबह उठते ही फेस प्लंप और फ्रेश दिखता है।

लिप बाम और आई क्रीम जरूर लगाएं: होठ और आंखों के आसपास की स्किन सबसे ज्यादा सेंसिटिव होती है। लिप बाम रातभर होठों को मॉइश्चर देता है। आई क्रीम डार्क सर्कल और पफीनेस को कम करने में मदद करती है यह छोटा सा स्टेप आपका ओवरऑल फेस ग्लो काफी बढ़ा देता है।

(Disclaimer: इस आर्टिकल में दी गई सामग्री सिर्फ जानकारी के लिए है। हरिभूमि इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी सलाह या सुझाव को अमल में लेने से पहले किसी विशेषज्ञ/डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।)

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।

लेखक: (कीर्ति)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story