Winter Skin Care: बेजान चेहरे में भी आएगी नई चमक! 4 विंटर फेस पैक दिखाएंगे असर

सर्दी के दिनों में स्किन की देखभाल के लिए फेस पैक।
Winter Skin Care: सर्दियों में त्वचा का बेजान और ड्राय दिखना आम बात है। ठंडी हवा, कम ह्यूमिडिटी और घर के हीटर का इस्तेमाल ये सभी मिलकर स्किन की नमी खींच लेते हैं। इसके चलते चेहरे पर रूखापन, फटती स्किन और ग्लो बिल्कुल गायब सा हो जाता है। ऐसे में खास विंटर फेस पैक की जरूरत पड़ती है।
अगर आप भी इस सर्दी में चेहरे पर नेचुरल ग्लो वापस लाना चाहते हैं, तो कुछ घरेलू फेस पैक आपकी त्वचा के लिए जादू का काम कर सकते हैं। आइए जानते हैं 4 ऐसे विंटर फेस पैक, जो ठंड में भी आपकी स्किन को नई जान देंगे।
4 फेस पैक से ग्लो करेगी स्किन
शहद और एलोवेरा फेस पैक: एक चम्मच शहद में दो चम्मच एलोवेरा जेल मिलाकर चेहरे पर लगाएं। यह पैक स्किन को गहराई से नमी देकर ड्राइनेस दूर करता है। साथ ही, इसमें मौजूद एंटीबैक्टीरियल गुण सर्दियों में होने वाली जलन और रैशेज से भी बचाते हैं।
मलाई और हल्दी फेस पैक: एक चम्मच मलाई में चुटकीभर हल्दी मिलाकर चेहरे पर लगाएं। 15 मिनट बाद गुनगुने पानी से धो लें। मलाई स्किन को क्रीमी सॉफ्टनेस देती है, जबकि हल्दी चमक बढ़ाती है और दाग-धब्बे हल्के करती है। यह पैक डलनेस के लिए बेस्ट है।
केला और ओट्स फेस पैक: आधा केला मैश करके उसमें एक चम्मच ओट्स और थोड़ा-सा दूध मिलाएं। यह पैक स्किन को पोषण देकर फ्लेकी स्किन हटाता है। केले के विटामिन्स और ओट्स की सॉफ्टनेस त्वचा को बेहद स्मूद बनाते हैं।
दही और बेसन फेस पैक: दो चम्मच दही में एक चम्मच बेसन और थोड़ा सा नींबू रस मिलाएं। यह पैक चेहरे की गंदगी और टैनिंग हटाकर स्किन को ब्राइट बनाता है। सर्दियों में भी बाहर घूमने से जो डलनेस आती है, उसे यह पैक तुरंत दूर करता है।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।
लेखक: (कीर्ति)
