Winter Skin Care: मुल्तानी मिट्टी, चंदन पाउडर से दमकेगी त्वचा; चेहरे की खूबसूरती का सब पूछेंगे राज़

multani mitti and sandalwood skin care tips in hindi
X

मुल्तानी मिट्टी, चंदन से करें स्किन केयर।

Winter Skin Care: सर्दी के दिनों में त्वचा का खास ख्याल रखना जरूरी होता है। इसमें चंदन और मुल्तानी मिट्टी मददगार हो सकते हैं।

Winter Skin Care: चेहरे पर नेचुरल ग्लो लाने के लिए मुल्तानी मिट्टी और चंदन पाउडर का कॉम्बिनेशन सदियों से इस्तेमाल होता आया है। यह स्किन को न सिर्फ साफ करता है बल्कि गहराई से पोषण भी देता है। गर्मी, धूल, पॉल्यूशन और पसीने से त्वचा की चमक कम हो जाती है, ऐसे में यह नेचुरल पैक स्किन को फिर से तरोताजा और दमकदार बनाता है।

इन दोनों सामग्रियों की खासियत है कि ये हर स्किन टाइप के लिए सुरक्षित मानी जाती हैं। चाहे स्किन ऑयली हो, ड्राई हो या कॉम्बिनेशन मुल्तानी मिट्टी और चंदन पाउडर के मिश्रण से चेहरे पर तुरंत निखार आता है।

चंदन, मुल्तानी मिट्टी से स्किन केयर

स्किन को डीप-क्लीन कर चमक बढ़ाए: मुल्तानी मिट्टी त्वचा की गहराई में जमा गंदगी, तेल और डेड सेल्स को बाहर निकालती है। चंदन पाउडर त्वचा को शांत करता है और रेडनेस कम करता है। जब दोनों साथ मिलते हैं, तो त्वचा साफ, मुलायम और ग्लोइंग बन जाती है। यह कॉम्बिनेशन फेस पर तुरंत फ्रेशनेस लेकर आता है।

पिंपल्स और एक्ने कम करे: मुल्तानी मिट्टी में एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं जो पिंपल्स और एक्ने के कारण बनने वाले बैक्टीरिया को कम करते हैं। चंदन पाउडर सूजन शांत करता है और पिंपल के निशान हल्के करने में मदद करता है। नियमित उपयोग से चेहरे पर होने वाली एक्ने की समस्या काफी हद तक कम हो सकती है।

ऑयल कंट्रोल में कारगर: अगर आपकी स्किन बहुत ज्यादा ऑयली है तो यह पैक बेस्ट है। मुल्तानी मिट्टी अतिरिक्त तेल सोख लेती है, जबकि चंदन पाउडर स्किन को बैलेंस करता है। इससे त्वचा पूरे दिन फ्रेश और नॉन-ग्रीसी रहती है। गर्मियों में यह उपाय बेहद फायदेमंद माना जाता है।

टैनिंग और दाग-धब्बे हल्के करे: धूप की वजह से त्वचा टैन हो जाती है और चेहरा फीका दिखने लगता है। चंदन पाउडर में मौजूद प्राकृतिक गुण टैनिंग हटाने में मदद करते हैं। मुल्तानी मिट्टी दाग-धब्बे हल्के करती है और रंगत साफ बनाती है। दोनों का मिश्रण चेहरे पर निखार लाने के लिए परफेक्ट पैक माना जाता है।

त्वचा को ठंडक और आराम दे: मुल्तानी मिट्टी की ठंडी तासीर गर्मियों में त्वचा को आराम पहुंचाती है। चंदन पाउडर भी कूलिंग प्रभाव देता है और स्किन को तुरंत सुकून पहुंचाता है। यह पैक लगाने से सनबर्न, जलन और इरिटेशन में आराम मिलता है।

फेस पैक बनाने का तरीका

एक बाउल में 2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी और 1 चम्मच चंदन पाउडर डालें। इसमें गुलाब जल या सादा पानी मिलाकर पेस्ट तैयार करें। चाहे तो थोड़ा सा दूध भी मिला सकते हैं, इससे स्किन और सॉफ्ट बनेगी। पैक को चेहरे और गर्दन पर लगाएं और 15-20 मिनट सूखने दें। फिर ठंडे पानी से धोकर मॉइश्चर लगाएं। हफ्ते में 2 बार इसका उपयोग काफी है।

(Disclaimer: इस आर्टिकल में दी गई सामग्री सिर्फ जानकारी के लिए है। हरिभूमि इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी सलाह या सुझाव को अमल में लेने से पहले किसी विशेषज्ञ/डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।)

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।

लेखक: (कीर्ति)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story