Jewelry for Navratri: गरबा नाइट में चार चांद लगा देंगी खूबसूरत ज्वेलरी, चमक उठेगा पूरा लुक

गरबा नाइट पर पहनें ये ज्वेलरी
X

गरबा नाइट के लिए खूबसूरत ज्वेलरी डिजाइन (Image: Grok)

Jewelry for Navratri: डांडिया नाइट में लुक को खास बनाने के लिए चुनें ये खूबसूरत ज्वेलरी डिजाइन, जो आपके ट्रेडिशनल आउटफिट को परफेक्ट बना देगी।

Jewelry for Navratri: गरबा और डांडिया नाइट्स में लड़कियों और महिलाओं के लिए अपने लुक को सबसे अलग और खूबसूरत बनाना एक खास चैलेंज होता है। रंग-बिरंगे लहंगे, झूमते हुए घाघरे और ट्रेडिशनल ब्लाउज तो हर किसी का ध्यान खींचते ही हैं, लेकिन अगर बात ज्वेलरी की हो तो यह पूरा लुक संवारने में सबसे अहम रोल निभाती है।

बता दें, सही ज्वेलरी का चुनाव आपके लुक में चार चांद लगा देता है और आपको भीड़ में अलग पहचान दिलाता है। अगर आप इस नवरात्रि गरबा नाइट में सबसे ग्लैमरस और ग्रेसफुल दिखना चाहती हैं, तो जान लीजिए कौन-सी ज्वेलरी आपके ट्रेडिशनल आउटफिट को परफेक्ट लगने वाली है।

डांडिया नाइट के लिए 3 खूबसूरत ज्वेलरी डिजाइन

कलरफुल ज्वेलरी

गरबा नाइट की खासियत ही रंग-बिरंगा माहौल है। ऐसे में अगर आपकी ज्वेलरी भी कलरफुल हो तो बात ही कुछ और है। मल्टीकलर नेकपीस, चूड़ियां और इयररिंग्स आपके लहंगे और दुपट्टे के साथ मैच होकर पूरे लुक को जीवंत बना देते हैं।

  • मल्टीकलर नेकलेस सेट: छोटे-छोटे बीड्स और स्टोन्स से बनी ज्वेलरी आपके एथनिक लुक को और भी ग्रेसफुल बनाती है।
  • चूड़ियों का तड़का: कांच या मेटल की रंग-बिरंगी चूड़ियाँ पहनकर आप हाथों की खूबसूरती को दोगुना कर सकती हैं।
  • हेड एक्सेसरीज: रंग-बिरंगे माथा पट्टी या मांग टीका पहनकर आप एकदम डिवाइन लुक पा सकती हैं।

ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी

ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी की खासियत यह है कि यह हर कलर के आउटफिट के साथ बेहद क्लासी और एथनिक लगती है। गरबा नाइट में ऑक्सीडाइज्ड नेकलेस, झुमके और ब्रेसलेट पहनने से आपका ट्रेडिशनल लुक और भी आकर्षक हो जाता है।

  • चोकर नेकलेस: चौड़े और डिजाइनर ऑक्सीडाइज्ड चोकर आपके सिंपल ब्लाउज़ को भी हैवी और स्टाइलिश बना देंगे।
  • लॉन्ग नेकपीस: गरबा में डांस करते वक्त लॉन्ग ऑक्सीडाइज्ड नेकपीस आपके मूवमेंट्स के साथ खूबसूरत झूमता है।
  • झुमके और बाली: बड़े झुमके या बाली गरबा लुक में रॉयल टच लाते हैं।
  • नथ और पायल: अगर आप यूनिक दिखना चाहती हैं, तो ऑक्सीडाइज्ड नथ और पायल भी बेहतरीन विकल्प हैं।

मिरर वर्क ज्वेलरी

नवरात्रि और गरबा की बात हो और मिरर वर्क का जिक्र न हो, ऐसा तो हो ही नहीं सकता। जैसे कपड़ों में मिरर वर्क हर किसी का दिल जीत लेता है, वैसे ही ज्वेलरी में मिरर वर्क पूरे लुक को चमकदार बना देता है।

  • मिरर नेकलेस सेट: छोटे-छोटे शीशों से सजी हुई ज्वेलरी गरबा नाइट की लाइट्स में आपके लुक को रिफ्लेक्ट करके और भी चमकदार बना देती है।
  • मिरर इयररिंग्स: बड़े-बड़े मिरर वर्क इयररिंग्स पहनकर आप आसानी से स्टाइल स्टेटमेंट बना सकती हैं।
  • मिरर मांग टीका: यह आपके चेहरे की खूबसूरती को निखारकर डिवाइन और ट्रेडिशनल टच देता है।
  • हाथ की ज्वेलरी: मिरर वर्क की हत्थफूल या कड़े हाथों में पहनकर आप एकदम परफेक्ट गरबा लुक पा सकती हैं।
  • मिरर वर्क ज्वेलरी का सबसे बड़ा फायदा यह है कि यह न केवल आपके आउटफिट को हाईलाइट करती है, बल्कि आपको भीड़ में सबसे ग्लैमरस बना देती है।

गरबा लुक को पूरा करने के लिए टिप्स

मैचिंग बिंदी और मेकअप: ज्वेलरी के साथ मेल खाती हुई बिंदी और ब्राइट मेकअप आपके पूरे फेस को फेस्टिव टच देंगे।

  • हेयरस्टाइल: ज्वेलरी के साथ सिंपल बन या ब्रेडेड हेयरस्टाइल अपनाएं ताकि आपका चेहरा और एक्सेसरीज़ दोनों ही उभरकर दिखें।
  • कंफर्ट को न भूलें: गरबा में डांस करते वक्त हल्की और कंफर्टेबल ज्वेलरी चुनना सबसे जरूरी है ताकि आप आसानी से मस्ती कर सकें।

नवरात्रि और गरबा नाइट सिर्फ नाच-गाने का ही नहीं, बल्कि अपने फैशन सेंस और पर्सनालिटी को दिखाने का भी बेहतरीन मौका है। इस मौके पर कलरफुल, ऑक्सीडाइज्ड और मिरर वर्क ज्वेलरी आपकी खूबसूरती को चार चांद लगाकर आपको सबसे अलग और ग्लैमरस बना देगी। तो इस बार गरबा नाइट में इन खूबसूरत ज्वेलरी स्टाइल्स को अपनाएं और अपने लुक से सबका दिल जीत लें।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story