Home Remedies: पेट के कीड़ों से हैं परेशान? अपनाएं ये देसी नुस्खे

पेट में होने वाले कीड़ों को दूर करने का उपाय (Image: Grok)
कुछ लोग पेट में कीड़े होने की समस्या से अक्सर परेशान रहते हैं। खासकर ये दिक्कत छोटे बच्चों में देखने को मिलती है। यह समस्या तब होती है जब आंतों में हानिकारक कीड़े पनपने लगते हैं। इनके कारण पेट दर्द, भूख न लगना, कमजोरी, स्किन एलर्जी और यहां तक कि मानसिक चिड़चिड़ापन भी देखने को मिलता है। पेट के कीड़े अधिकतर दूषित पानी, गंदे हाथों से खाना खाने, अधपका मांस या गंदगी में खेलने के कारण शरीर में प्रवेश करते हैं।
लहसुन का सेवन करें
लहसुन में कई तरह के गुण होते हैं, जो पेट के कीड़ों को खत्म करने में आपकी सहायता करते हैं। इसलिए खाली पेट सुबह 2 कच्ची लहसुन की कलियां चबा लें और पानी पी लें। इसे नियमित रूप से कुछ दिनों तक अपनाएं।
कद्दू के बीज
कद्दू के बीजों में कुकुर्बिटिन नामक तत्व होता है, जो पेट के कीड़ों को निष्क्रिय कर उन्हें शरीर से बाहर निकालने में मदद करता है। रोजाना एक चम्मच भुने हुए कद्दू के बीज खाएं या फिर पीसकर गुनगुने दूध के साथ लें।
हल्दी का दूध
हल्दी एक प्राकृतिक एंटीसेप्टिक और एंटीवर्मिंग एजेंट है। एक गिलास गर्म दूध में आधा चम्मच हल्दी मिलाकर रोजाना रात को सोने से पहले पीने से कीड़ों की समस्या में राहत मिलती है।
नीम के पत्ते
नीम के पत्तों में मौजूद कड़वाहट और औषधीय गुण पेट के कीड़ों को नष्ट करने में कारगर होते हैं। कुछ नीम के पत्तों को पीसकर उसका रस निकालें और उसमें शहद मिलाकर रोज सुबह खाली पेट लें।
अजवाइन और गुड़
अजवाइन पाचन क्रिया को बेहतर बनाती है और पेट के कीड़ों को बाहर निकालने में मदद करती है। गुड़ खाने के 10 मिनट बाद एक चुटकी अजवाइन को चबाकर गर्म पानी पिएं। इस प्रक्रिया को दिन में एक बार करें।
अनार का रस
अनार पेट की सफाई में मदद करता है और उसमें मौजूद एल्कलॉइड पेट के कीड़ों को खत्म करने में सहायक होते हैं। दिन में एक बार ताजे अनार का रस पीना फायदेमंद हो सकता है।
(Disclaimer): पेट के कीड़े केवल शारीरिक कमजोरी ही नहीं, बल्कि मानसिक स्वास्थ्य पर भी असर डाल सकते हैं। ऐसे में देसी नुस्खों का सहारा लेना एक बेहतर और सुरक्षित उपाय है। हालांकि, अगर समस्या लंबे समय तक बनी रहती है, तो डॉक्टर से सलाह लेना जरूरी है। साफ-सफाई का ध्यान रखें और बच्चों को भी हाथ धोने की आदत डालें, ताकि पेट के कीड़ों से हमेशा के लिए छुटकारा पाया जा सके।
