Fashion Mistakes: ऑफिस लुक में कहीं आप तो नहीं कर रहे ये गलती, खराब हो सकता है पूरा स्टाइल

एक ऐसी सुबह जहां आप ऑफिस के लिए जल्दी में हैं, जल्दी-जल्दी तैयार हुए, कुछ भी पहन लिया और निकल पड़े। अब ऑफिस पहुंचते ही आपकी नजरें सबकी ड्रेसिंग पर पड़ती हैं और फिर अपने लुक पर, तभी अहसास होता है कि कुछ तो मिस हो गया है। क्या कभी ऐसा आपके साथ भी हुआ है? ऑफिस में फैशन का मतलब सिर्फ अच्छा दिखना नहीं, बल्कि स्मार्ट, कॉन्फिडेंट और प्रोफेशनल नजर आना होता है। लेकिन जाने-अनजाने हम कुछ ऐसी गलतियां कर बैठते हैं जो हमारे पूरे लुक को बिगाड़ सकती हैं।
बिना प्रेस वाले कपड़े पहनना
भले ही आपने कितना भी महंगा या ट्रेंडी आउटफिट पहना हो, अगर वो बिना प्रेस के है तो लुक एकदम ढीला-ढाला लगने लगता है। सिलवटों से भरे कपड़े न सिर्फ आपकी पर्सनालिटी को फीका करते हैं बल्कि ये मैसेज भी देते हैं कि आप अपने प्रेजेंटेशन को लेकर गंभीर नहीं हैं। ऑफिस में हर दिन प्रेस किए हुए कपड़े पहनना आपकी प्रोफेशनल इमेज को निखारता है।
बहुत ज्यादा रंग या प्रिंट का इस्तेमाल करना
ऑफिस एक प्रोफेशनल वातावरण है, न कि कोई पार्टी। अगर आप बहुत ब्राइट कलर या भारी प्रिंट वाले कपड़े पहनते हैं, तो ये ध्यान भटकाने वाला हो सकता है। पेस्टल शेड्स, न्यूट्रल कलर या क्लासिक ब्लैक एंड व्हाइट जैसे रंग ऑफिस के लिए परफेक्ट होते हैं। सिंपल, एलिगेंट और सॉफ्ट कलर्स ही आपके लुक को प्रोफेशनल बनाएंगे।
गलत फिटिंग के कपड़े पहनना
ऑफिस लुक में सबसे ज़रूरी है कि आपके कपड़े सही फिटिंग के हों। बहुत टाइट या बहुत ढीले कपड़े दोनों ही अनकंफर्टेबल और अनप्रोफेशनल लग सकते हैं। फिटेड ब्लेजर, ट्राउजर या शर्ट न सिर्फ अच्छी लुक देते हैं बल्कि आपकी बॉडी लैंग्वेज और कॉन्फिडेंस को भी बढ़ाते हैं।
ज्यादा मेकअप कर लेना
मेकअप करना गलत नहीं, लेकिन ऑफिस के लिए लाइट और नैचुरल लुक ही सबसे बेहतर होता है। बहुत ज्यादा हाईलाइटर, ग्लिटरी आईशैडो या डार्क लिपस्टिक से बचें। हल्का फाउंडेशन, न्यूड लिपस्टिक और मस्कारा ही आपके लुक को फ्रेश और प्रोफेशनल बनाएंगे।
ऑफिस में आपकी ड्रेसिंग सेंस ही आपके प्रोफेशनलिज़्म की झलक होती है। छोटी-छोटी फैशन मिस्टेक्स आपके लुक को प्रभावित कर सकती हैं। इसलिए अगली बार जब आप ऑफिस के लिए तैयार हों, तो इन बातों का जरूर ध्यान रखें। स्मार्ट, सिंपल और क्लासी रहकर आप अपने लुक से भी इम्प्रेशन छोड़ सकते हैं।