Aadhaar Biometric: आधार बायोमैट्रिक अपडेट कराना चाहते हैं? UIDAI लगाएगा विशेष शिविर

बच्चों के आधार बायोमैट्रिक अपडेट न कराने पर 2 साल के लिए हो सकता है सस्पेंड।
Aadhaar Biometric Update: भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने 10 साल से पुराने सभी आधार कॉर्ड अपडेट कराना अनिवार्य किया है। बताया कि 5 से 7 वर्ष और 15 से 17 वर्ष की उम्र के बच्चों के आधार बायोमैट्रिक अपडेट करने स्कूल-आंगनबाड़ी केंद्रों में कैम्प लगाए जाएंगे। यह निर्णय UIDAI और सरकार की उच्च स्तरीय बैठक में लिया गया है।
UIDAI डायरेक्टर ने बताया कि बायोमैट्रिक अपडेट एक अनिवार्य प्रक्रिया है, जो बच्चों की पहचान को सटीक बनाए रखने और आधार की विश्वसनीयता सुनिश्चित करने के लिए जरूरी है। हम स्कूलों के सहयोग से इसे व्यापक स्तर पर लागू करेंगे।
सस्पेंड हो सकता है आधार कार्ड
UIDAI के डायरेक्टर यह भी स्पष्ट किया है कि आधार अपडेट न कराने पर इसे 2 साल के लिए सस्पेंड किया जा सकता है। ऐसी स्थिति में छात्र को स्कॉलरशिप जैसी सरकारी योजनाओं से वंचित होना पड़ सकता है। इसलिए समय रहते उनका आधार
स्कूलों और आंगनबाड़ियों में विशेष शिविर
बच्चों के आधार अपडेट की प्रक्रिया को सुगम बनाने के लिए सरकारी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में विशेष शिविर आयोजित किए जाएंगे। इन शिविरों का उद्देश्य उन बच्चों का बायोमैट्रिक डेटा (फिंगरप्रिंट, आइरिस स्कैन आदि) अपडेट करना है, जिनकी उम्र आधार पंजीकरण के बाद बढ़ चुकी है।
किन बच्चों के लिए अनिवार्य है अपडेट?
- 5 से 7 वर्ष की आयु वर्ग: पहले पंजीकरण के बाद पहली बार बायोमैट्रिक अपडेट
- 15 से 17 वर्ष की आयु वर्ग: किशोरावस्था में फाइनल बायोमैट्रिक अपडेट
आधार अपडेट के लिए जरूरी दस्तावेज़
- पुराना आधार कार्ड
- बच्चे का स्कूल पहचान पत्र (या अन्य वैध पहचान)
- अभिभावक की पहचान (आधार, वोटर ID, आदि)
dd