Udaipur Places: उदयपुर में फैमिली के साथ बिताएं हेल्दी टाइम! बारिश में 7 ऐतिहासिक जगहें ज़रूर देखें

Udaipur Popular places
X

उदयपुर की लोकप्रिय जगहें। (Image-AI)

Udaipur Places: अगस्त के महीने में परिवार के साथ हेल्दी टाइम बिताना चाहते हैं तो उदयपुर का रुख करें। यहां देखने के लिए कई ऐतिहासिक और प्राकृतिक जगहें हैं।

Udaipur Places: उदयपुर, जिसे झीलों का शहर भी कहा जाता है एक बेहतरीन टूरिस्ट प्लेस है। राजस्थान का शाही शहर अपनी झीलों, महलों और हरियाली के लिए दुनियाभर में मशहूर है। लेकिन अगस्त के महीने में जब मानसून पीक पर होता है, तब इस शहर की खूबसूरती और भी बढ़ जाती है। बरसात की हल्की फुहारों में नहाया उदयपुर हर कोने से रोमांस और राजसी ठाठ का अनुभव कराता है।

आप अगर अगस्त में फैमिली के साथ घूमने का मन बना रहे हैं, तो उदयपुर एक परफेक्ट डेस्टिनेशन है। यहां आकर आप फैमिली के साथ हेल्दी टाइम बिता सकते हैं। हम आपको बता रहे हैं उदयपुर की 7 मशहूर जगहों के बारे में, जिन्हें अगस्त में जरूर एक्सप्लोर करना चाहिए।

लेक पिछोला (Lake Pichola)

लेक पिछोला उदयपुर की सबसे प्रसिद्ध झील है, जहां नाव की सवारी करते हुए आप झील के बीच स्थित जग मंदिर और सिटी पैलेस का नज़ारा ले सकते हैं। अगस्त में झील का जलस्तर भर जाता है, जिससे इसका दृश्य और भी खूबसूरत हो जाता है। सूर्यास्त के समय झील के किनारे बैठना एक यादगार अनुभव होता है।

सिटी पैलेस (City Palace)

अरावली की पहाड़ियों के किनारे बसा यह महल उदयपुर का सबसे बड़ा आकर्षण है। इसकी नक्काशीदार खिड़कियां, भव्य दरबार और राजसी शैली मानसून की ठंडक में देखने का मज़ा दोगुना हो जाता है। महल के अंदर संग्रहालय और पुराने हथियार भी पर्यटकों को आकर्षित करते हैं।

सजनगढ़ पैलेस (Monsoon Palace)

यह महल खासतौर पर मानसून के मौसम में ही सबसे ज्यादा खूबसूरत लगता है। यहां से उदयपुर शहर, फतेह सागर झील और अरावली की पहाड़ियों का पैनोरामिक नज़ारा देखने को मिलता है। बादलों के बीच से झांकता यह महल फोटो खिंचवाने के लिए भी एकदम परफेक्ट है।

फतेह सागर झील (Fateh Sagar Lake)

यह झील परिवार के साथ बोटिंग और ठंडी हवाओं का मजा लेने के लिए बढ़िया है। अगस्त में हरियाली और झील के पानी का विस्तार इस जगह को और भी सुंदर बना देता है। झील के बीच नेहरू पार्क भी एक अच्छा पिकनिक स्पॉट है।

सजनगढ़ वाइल्डलाइफ सेंचुरी (Sajjangarh Wildlife Sanctuary)

अगर आप प्रकृति प्रेमी हैं तो यह सेंचुरी जरूर जाएं। अगस्त में जंगल पूरी तरह हरा-भरा हो जाता है और यहां कई तरह के जानवरों और पक्षियों को देखा जा सकता है। ट्रैकिंग और नेचर वॉक के लिए यह मानसून का एक बेहतरीन ठिकाना है।

जग मंदिर (Jag Mandir)

लेक पिछोला के बीच में स्थित यह महल पानी से चारों तरफ घिरा हुआ है। मानसून के मौसम में जब झील लबालब भरी होती है, तब इसकी खूबसूरती कई गुना बढ़ जाती है। यह शाही शादियों और शूटिंग के लिए भी प्रसिद्ध है।

हल्दीघाटी (Haldighati)

उदयपुर से थोड़ी दूरी पर स्थित यह ऐतिहासिक युद्धभूमि मानसून में हरियाली से भर जाती है। महाराणा प्रताप की वीरता की कहानी को समर्पित यह स्थल इतिहास प्रेमियों के लिए एक खास आकर्षण है। यहां बना संग्रहालय बच्चों को भी पसंद आता है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story