Munnar Places: केरल का मुन्नार है छुट्टियां बिताने के लिए परफेक्ट, यहां 7 जगहों की करें विजिट, यादगार बनेगी ट्रिप

मुन्नार में घूमने वाली 7 लोकप्रिय जगहें।
Munnar Places: अगर आप शोरगुल और भागदौड़ भरी ज़िंदगी से कुछ दिन की राहत चाहते हैं, तो केरल का मुन्नार आपके लिए एक शानदार डेस्टिनेशन हो सकता है। यह खूबसूरत हिल स्टेशन अपनी चाय बागानों, ठंडी वादियों और दिल को सुकून देने वाली हरियाली के लिए जाना जाता है। यहां की वादियां हर कदम पर postcard जैसी लगती हैं।
मुन्नार न सिर्फ नेचर लवर्स बल्कि फैमिली ट्रिप, कपल्स और फोटोग्राफी शौकीनों के लिए भी एक परफेक्ट प्लेस है। यहां कई ऐसी जगहें हैं जहां घूमना एक यादगार अनुभव बन जाता है। आइए जानें मुन्नार की बेस्ट टूरिस्ट लोकेशंस के बारे में, जो आपकी ट्रिप को खास बना देंगी।
मुन्नार में घूमने वाली 7 जगहें
एराविकुलम नेशनल पार्क
यह पार्क नीलगिरी तहर (एक दुर्लभ पहाड़ी बकरी) के लिए फेमस है। ट्रैकिंग लवर्स और वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर्स के लिए यह जगह किसी स्वर्ग से कम नहीं। यहां की हरी-भरी वादियां, वॉटरफॉल्स और ऊंचे पहाड़ इसे खास बनाते हैं। मार्च से मई के बीच यहां नीलकुरिंजी फूल भी खिलते हैं जो 12 साल में सिर्फ एक बार दिखाई देते हैं।
मैटुपेट्टी डैम
यह डैम मुन्नार से करीब 13 किलोमीटर दूर स्थित है और पिकनिक या बोटिंग के लिए बेस्ट है। यहां के शांत पानी में आसपास के पहाड़ों की झलक देखने लायक होती है। फोटोशूट के लिए भी यह शानदार स्पॉट है। साथ ही यहां का ईको-पॉइंट नजदीक ही है, जो बच्चों और परिवार के साथ घूमने के लिए बेहतरीन है।
टी म्यूजियम एंड प्लांटेशन
मुन्नार में चाय के बागान हर ओर दिखते हैं, लेकिन इनके इतिहास को जानने और असली फ्लेवर को महसूस करने के लिए टी म्यूजियम जरूर जाएं। यहां आप चाय की प्रोसेसिंग को करीब से देख सकते हैं। साथ ही कई वैरायटी की चाय टेस्ट भी कर सकते हैं।
टॉप स्टेशन
यह मुन्नार की सबसे ऊंची जगहों में से एक है जहां से बादलों को अपने करीब महसूस किया जा सकता है। यहां का सनराइज़ और सनसेट नज़ारा किसी फिल्मी सीन से कम नहीं लगता। अगर आप एडवेंचर और शांति दोनों का कॉम्बो चाहते हैं तो यह जगह आपके लिए बेस्ट है।
ब्लॉसम इंटरनेशनल पार्क
यह पार्क बच्चों और कपल्स के लिए शानदार स्पॉट है। यहां वॉकिंग ट्रेल, बोटिंग, फ्लावर गार्डन और गेम्स एरिया भी है। ट्रिप के दौरान एक दिन सुकून और रिलैक्सेशन के लिए यहां जरूर समय बिताएं।
लक्कम वॉटरफॉल्स
प्रकृति की गोद में छिपा यह वॉटरफॉल गर्मियों में ठंडक देने वाला और मानसून में रोमांचक अनुभव देता है। यहां ट्रैकिंग और फोटोग्राफी के लिए अच्छा माहौल मिलता है।
कुंडला लेक
यह खूबसूरत झील अपने शांत वातावरण और पैडल बोटिंग के लिए जानी जाती है। यहां घूमते वक्त आसपास की पहाड़ियों और चाय बागानों का दृश्य बहुत सुंदर लगता है।
