Mahabaleshwar Places: अगस्त में महाबलेश्वर घूमने का है प्लान? इन 7 जगहों को ट्रैवल लिस्ट में करें शामिल

Mahabaleshwar famous places
X

महाबलेश्वर की लोकप्रिय

Mahabaleshwar Places: महाराष्ट्र का महाबलेश्वर हिल स्टेशन अगस्त के महीने में घूमने के लिहाज से बेहद शानदार जगह है। यहां आप वीकेंड गुजार सकते हैं।

Mahabaleshwar Places: बारिश के मौसम में अगर आप हरियाली, बादलों से ढके पहाड़ और ठंडी हवा का लुत्फ उठाना चाहते हैं, तो महाबलेश्वर आपके लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन है। महाराष्ट्र के सतारा जिले में स्थित यह हिल स्टेशन मॉनसून में और भी हसीन हो जाता है। यहां की घाटियां, झरने और घाटी के नज़ारे मन मोह लेते हैं। अगस्त में यहां का मौसम न ही बहुत ठंडा होता है और न ही ज्यादा गर्म, जिससे ट्रैवलर्स को घुमने का पूरा मजा मिलता है।

महाबलेश्वर न सिर्फ प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर है, बल्कि इसका धार्मिक, ऐतिहासिक और सांस्कृतिक पक्ष भी काफी दिलचस्प है। अगर आप एक वीकेंड ट्रिप या फैमिली हॉलिडे की तलाश में हैं, तो महाबलेश्वर में हर उम्र के लोगों के लिए कुछ न कुछ जरूर है।

महाबलेश्वर में घूमने की 7 जगहें

अर्थर सीट पॉइंट (Arthur’s Seat)

यह महाबलेश्वर का सबसे फेमस व्यू पॉइंट है, जहां से आप घाटियों और जंगलों का बेहद खूबसूरत दृश्य देख सकते हैं। मॉनसून में जब चारों तरफ धुंध और हरियाली छाई होती है, तब इसका नज़ारा और भी अद्भुत हो जाता है।

वेन्ना लेक (Venna Lake)

यह झील फैमिली और कपल्स के बीच काफी पॉपुलर है। आप यहां बोटिंग का मजा ले सकते हैं और झील के किनारे गरमागरम भुट्टे और चाय का आनंद उठा सकते हैं। अगस्त में बारिश के कारण झील का जलस्तर बढ़ा होता है और उसका सौंदर्य देखने लायक होता है।

लिंगमाला वॉटरफॉल (Lingmala Waterfall)

इस झरने की खासियत है कि ये ऊंचाई से गिरते हुए एक अद्भुत दृश्य प्रस्तुत करता है। अगस्त में पानी की धार सबसे अधिक होती है और ट्रेकिंग के शौकीनों के लिए ये जगह शानदार है।

महाबलेश्वर मंदिर

भगवान शिव को समर्पित यह प्राचीन मंदिर धार्मिक आस्था से जुड़ा हुआ है। यहां कृष्णा नदी का उद्गम स्थल भी माना जाता है। हरियाली के बीच स्थित यह मंदिर मानसून में एक अलग ही शांत वातावरण देता है।

एलफिंस्टन पॉइंट

यह व्यू पॉइंट उन लोगों के लिए है जो ऊंचाई से घाटियों और झरनों का नज़ारा देखना चाहते हैं। बारिश के मौसम में यहां की घाटियां कोहरे और हरियाली से ढक जाती हैं, जो एक फिल्मी अनुभव देता है।

मैपरो गार्डन (Mapro Garden)

यह जगह खासकर बच्चों और खाने के शौकीनों के लिए बेस्ट है। यहां स्ट्रॉबेरी प्रोडक्ट्स की टेस्टिंग कर सकते हैं और साथ ही प्राकृतिक सुंदरता का भी आनंद ले सकते हैं।

टैपोला लेक (Tapola Lake)

इसे मिनी कश्मीर भी कहा जाता है। यहां वाटर स्पोर्ट्स जैसे कायकिंग, बोटिंग आदि का आनंद लिया जा सकता है। अगस्त में झील के चारों ओर हरियाली और बादलों का नज़ारा बेहद आकर्षक होता है।

Mahabaleshwar in August, Best places to visit in Mahabaleshwar, Mahabaleshwar rainy season travel, Mahabaleshwar tourism guide, Monsoon hill station Maharashtra, Maharashtra Popular places in August, महाबलेश्वर की लोकप्रिय जगहें कौन सी हैं, महाराष्ट्र की फेमस जगहों के बारे में बताएं

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story