Karnataka Places: साउथ करना है एक्सप्लोर तो कर्नाटक से करें शुरुआत, 7 जगहों पर बिताई छु्ट्टियां हमेशा रहेंगी याद

karnataka famous places to visit in july
X

कर्नाटक में घूमने वाली 7 लोकप्रिय जगहें।

Karnataka Places: साउथ इंडिया अपनी खूबसूरती के लिए अलग पहचान रखता है। कर्नाटक से आप इसे एक्सप्लोर करने की शुरुआत कर सकते हैं।

Karnataka Places: कर्नाटक दक्षिण भारत का एक ऐसा राज्य है जहां ऐतिहासिक धरोहरों, हरे-भरे जंगलों, झरनों और समुद्र तटों का अद्भुत संगम देखने को मिलता है। जुलाई का महीना जब मानसून अपनी रफ्तार पकड़ लेता है, तो कर्नाटक की प्राकृतिक सुंदरता और भी निखर उठती है। हरियाली, ताजगी और ठंडी हवाओं से लबरेज यह समय यात्रा के लिए बेहद खास बन जाता है।

जुलाई के दौरान बारिश भले ही हल्की चुनौती हो सकती है, लेकिन यह मौसम राज्य की रोमांचक जगहों की सुंदरता को कई गुना बढ़ा देता है। झरनों की गूंज, कोहरे में लिपटे पहाड़ और हरी-भरी घाटियां, इस समय कर्नाटक को किसी स्वर्ग से कम नहीं बनाते। आइए जानते हैं जुलाई में कर्नाटक की 7 ऐसी शानदार जगहों के बारे में, जहां की यात्रा मानसून के मज़े को दोगुना कर देगी।

कुर्ग (Coorg)

‘साउथ इंडिया की स्कॉटलैंड’ कही जाने वाली कुर्ग जुलाई में हरियाली की चादर ओढ़ लेती है। कॉफी के बागान, घने जंगल, अब्बे फॉल्स और राजसी पहाड़ियाँ इसे ट्रैकिंग और नेचर लवर्स के लिए आदर्श बनाती हैं। बारिश के दौरान कुर्ग की वादियाँ बादलों में लिपटी रहती हैं, जो फोटोग्राफी और शांति चाहने वालों के लिए एक शानदार अनुभव देती हैं।

चिकमगलूर (Chikmagalur)

काफ़ी के खेतों और शांत पहाड़ियों से घिरा चिकमगलूर जुलाई में एक सुकून देने वाली जगह है। मानसून के दौरान यहां की फिज़ा में ताजगी घुल जाती है। मुल्लायनगिरी पीक, हेब्बे फॉल्स और बाबा बुदनगिरि जैसी जगहें आपको प्रकृति के और करीब ले जाती हैं।

श्रवणबेलगोला (Shravanabelagola)

इतिहास और आध्यात्म का संगम श्रवणबेलगोला जुलाई में एक शांत और प्रेरणादायक स्थल बन जाता है। गोमतेश्वर की विशाल प्रतिमा और पहाड़ी की चढ़ाई मानसून की फुहारों के बीच एक अलग ही अनुभव देती है। यहां का वातावरण बहुत शांत और आध्यात्मिक होता है।

गोकर्ण (Gokarna)

जुलाई में बारिश के कारण समुद्र थोड़ा खुरदुरा जरूर हो सकता है, लेकिन गोकर्ण की शांति और प्राकृतिक सौंदर्य बरकरार रहता है। यहां के समुद्र तट – ओम बीच, हाफ मून बीच और कुडल बीच – मानसून के मौसम में कम भीड़ के कारण बेहद शांतिपूर्ण लगते हैं।

अगुंबे (Agumbe)

‘दक्षिण का चेरापूंजी’ कहे जाने वाला अगुंबे जुलाई में कर्नाटक की सबसे हरी-भरी और वर्षा से भीगी जगहों में से एक है। यहां की वाइल्डलाइफ, सूर्यास्त बिंदु और झरनों की सुंदरता इस मौसम में अपने चरम पर होती है। यह जगह एडवेंचर और ट्रैकिंग के शौकीनों के लिए जन्नत है।

शिवगंगे (Shivagange)

बैंगलोर से करीब 60 किलोमीटर दूर स्थित यह ट्रैकिंग स्थल जुलाई में हल्की बारिश के साथ बेहद रोमांचक हो जाता है। शिवलिंग के आकार की पहाड़ी, धार्मिक स्थल और हरे-भरे नज़ारे इसे एक दिन की यात्रा के लिए उपयुक्त बनाते हैं।

हम्पी (Hampi)

हालांकि हम्पी एक सूखी जगह मानी जाती है, लेकिन जुलाई में हल्की बारिश इसकी ऐतिहासिक इमारतों और पत्थरों को धोकर चमका देती है। यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल हम्पी का भ्रमण इस मौसम में भीड़-भाड़ से दूर शांतिपूर्ण तरीके से किया जा सकता है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story