Parenting Tips: होमवर्क करने में आनाकानी करता है बच्चा? इन तरीकों से पैदा करें इंट्रेस्ट

child home work tips
X

बच्चे को होमवर्क करने की आदत डालने के लिए टिप्स।

Parenting Tips: ज्यादातर घरों में पैरेंट्स बच्चे की होमवर्क न करने की आदत से परेशान रहते हैं। ऐसे में कुछ टिप्स काम आ सकते हैं।

Parenting Tips: होमवर्क का नाम सुनते ही ज्यादातर बच्चे इससे बचने की कोशिश करते दिखाई देते हैं। बच्चे पढ़ाई से ज्यादा मोबाइल, टीवी और गेम्स में बिजी नजर आते हैं। ऐसे में होमवर्क करना उनके लिए किसी बोझ से कम नहीं लगता। लेकिन होमवर्क से भागने की आदत कई बार बच्चे की लर्निंग स्किल्स और आत्मविश्वास पर असर डाल सकती है। ऐसे में जरूरी है कि पैरेंट्स डांट-फटकार की बजाय सही तरीके से बच्चों को मोटिवेट करें।

अगर आपका लाडला भी होमवर्क करने से जी चुराता है, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। थोड़ा धैर्य और सही तकनीक अपनाकर आप बच्चे को पढ़ाई में रुचि दिला सकते हैं। जानिए ऐसे टिप्स जिनसे आपका बच्चा बिना बहाने बनाए खुद ही मन से होमवर्क करने लगेगा।

7 टिप्स आएंगे काम

होमवर्क का टाइम टेबल बनाएं

बच्चों को अनुशासन सिखाने के लिए जरूरी है कि पढ़ाई और खेलने का एक फिक्स टाइम टेबल बनाया जाए। जब बच्चे को समय का पता होगा, तो वह खुद ही धीरे-धीरे उस रूटीन का हिस्सा बन जाएगा।

पढ़ाई को मजेदार बनाएं

अगर बच्चे को पढ़ाई बोरिंग लगेगी तो वह कभी दिलचस्पी नहीं लेगा। इसलिए आप पढ़ाई को गेम्स या एक्टिविटी बेस्ड बनाएं। रंगीन पेन, चार्ट्स या पिक्चर बुक्स का इस्तेमाल करके बच्चे को इंट्रेस्टेड करें।

छोटे-छोटे ब्रेक दें

लगातार पढ़ाई से बच्चा थक जाता है। इसलिए 30–40 मिनट पढ़ाई के बाद 5–10 मिनट का ब्रेक देना जरूरी है। इससे उसका मन तरोताजा रहेगा और फोकस भी बढ़ेगा।

पॉजिटिव रीइन्फोर्समेंट करें

बच्चे की छोटी-छोटी उपलब्धियों पर उसकी तारीफ करें। जैसे – "आज तुमने बहुत अच्छा लिखा" या "तुमने जल्दी होमवर्क पूरा कर लिया।" इससे बच्चे का आत्मविश्वास बढ़ेगा और वह आगे भी मेहनत करेगा।

खुद बनें रोल मॉडल

अगर बच्चा आपको किताब पढ़ते या सीखते हुए देखेगा, तो वह भी पढ़ाई में रुचि लेने लगेगा। बच्चे वही सीखते हैं जो वे घर में देखते हैं।

पढ़ाई की जगह सही चुनें

बच्चे को शांत और व्यवस्थित जगह पर बैठाकर पढ़ाएं। टीवी, मोबाइल या खिलौनों से दूर वातावरण में बच्चा ज्यादा फोकस कर पाएगा।

धैर्य रखें और दबाव न डालें

पढ़ाई को बोझ न बनाएं। बच्चे को डांटने की बजाय उससे दोस्ताना तरीके से बात करें और उसे समझाएं कि होमवर्क क्यों जरूरी है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story