Uttarakhand Places: नवंबर-दिसंबर में उत्तराखंड की 6 जगहें करें एक्सप्लोर, यादगार बनेगी ट्रिप

Uttarakhand tourist places
X

उत्तराखंड की लोकप्रिय टूरिस्ट डेस्टिनेशंस।

Uttarakhand Places: उत्तराखंड राज्य अपनी खूबियों की वजह से दुनियाभर के पर्यटकों के बीच आकर्षण का केंद्र है। यहां आई कई जगहें एक्सप्लोर कर सकते हैं।

Uttarakhand Places: आप साल के अंत में एक शानदार ट्रिप प्लान करने की सोच रहे हैं, तो उत्तराखंड से बेहतर जगह शायद ही कोई हो। नवंबर और दिसंबर के महीने में यहां की बर्फीली वादियां, शांत झीलें और देवदार के जंगल मन मोह लेते हैं। इस मौसम में उत्तराखंड का हर कोना किसी पोस्टकार्ड जैसी खूबसूरती बिखेरता है, जहां हर कदम पर मिलेगा नेचर का अलग ही रंग।

रोमांच, सुकून और नेचुरल ब्यूटी का परफेक्ट कॉम्बिनेशन है उत्तराखंड। यहां आपको ट्रेकिंग, स्कीइंग से लेकर बर्फबारी देखने तक का हर मज़ा मिलेगा। आइए जानते हैं उत्तराखंड की 6 ऐसी खूबसूरत जगहें जहां की ट्रिप आपकी सर्दियों को बना देगी खास।

उत्तराखंड की 6 लोकप्रिय जगहें

औली: औली को भारत का मिनी स्विट्जरलैंड कहा जाता है। दिसंबर में यहां की पहाड़ियां बर्फ से ढक जाती हैं और स्कीइंग के शौकीनों के लिए ये जगह स्वर्ग बन जाती है। नंदा देवी और मान पर्वत की झलक यहां से बेहद शानदार दिखती है। केबल कार राइड भी यहां का बड़ा आकर्षण है।

नैनीताल: नवंबर-दिसंबर में नैनीताल का मौसम बेहद रोमांटिक होता है। झीलों का शहर कहे जाने वाले नैनीताल में बर्फ से ढकी झीलें, मॉल रोड की रोशनी और ठंडी हवाएं एक अनोखा अनुभव देती हैं। कपल्स के लिए यह सर्दियों की बेस्ट डेस्टिनेशन है।

मसूरी: क्वीन ऑफ हिल्स कही जाने वाली मसूरी सर्दियों में सफेद चादर ओढ़ लेती है। दिसंबर में यहां की बर्फबारी देखने लायक होती है। गन हिल पॉइंट, केम्पटी फॉल्स और मॉल रोड यहां के मुख्य आकर्षण हैं। मसूरी की पहाड़ियों से देहरादून का नज़ारा वाकई जादुई लगता है।

चोपता: अगर आप सर्दियों में ट्रेकिंग के शौकीन हैं, तो चोपता आपके लिए बेस्ट स्पॉट है। इसे मिनी स्विट्जरलैंड ऑफ इंडिया भी कहा जाता है। यहां से तुंगनाथ और चंद्रशिला ट्रेक शुरू होते हैं, जहां से हिमालय की बर्फीली चोटियां बेहद करीब महसूस होती हैं।

रानीखेत: रानीखेत की वादियां सर्दियों में और भी खूबसूरत हो जाती हैं। यहां की शांत झीलें और देवदार के जंगल शहर के शोर से दूर सुकून का एहसास कराते हैं। बर्फ से ढके पहाड़ और मंदिरों की घंटियां इस जगह को दिव्य माहौल देती हैं।

मुनस्यारी: कुमाऊं क्षेत्र का छिपा हुआ रत्न है मुन्नस्यारी। दिसंबर में यहां की बर्फीली चोटियां और पंचचूली पर्वत श्रृंखला अद्भुत दृश्य पेश करती हैं। यह एडवेंचर लवर्स के लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन है, जहां से आप ट्रेकिंग और फोटोग्राफी का मज़ा ले सकते हैं।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story