Panchgani Places: रिमझिम फुहारों के बीच पंचगनी की 6 जगहें करें विजिट, फैमिली के साथ बीतेगा शानदार वक्त

पंचगनी की 6 लोकप्रिय जगहें।
Panchgani Popular Places: महाराष्ट्र के सतारा जिले में स्थित पंचगनी एक खूबसूरत हिल स्टेशन है, जो अपने शांत वातावरण, हरे-भरे पहाड़ों और विंडिंग रोड्स के लिए जाना जाता है। समुद्र तल से करीब 1,300 मीटर की ऊंचाई पर बसा यह शहर, खासतौर पर गर्मियों में पर्यटकों का पसंदीदा ठिकाना बन जाता है। पंचगनी का नाम यहां की पांच पहाड़ियों से पड़ा है – यह जगह प्रकृति प्रेमियों, फोटोग्राफर्स और फैमिली ट्रैवलर्स के लिए एक परफेक्ट डेस्टिनेशन है।
यहां की ताजगी भरी हवा, घाटियों के मनोरम दृश्य और शांत वातावरण हर किसी को सुकून देते हैं। अगर आप पंचगनी घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो इन 6 जगहों को अपनी ट्रैवल लिस्ट में जरूर शामिल करें।
1. टेबल लैंड (Table Land)
टेबल लैंड पंचगनी की सबसे ऊंची और प्रसिद्ध जगह है, जो एक विशाल सपाट पठार है। यह भारत का दूसरा सबसे बड़ा प्लेटो है और यहां से पूरे शहर का नज़ारा बेहद आकर्षक लगता है। आप यहां घुड़सवारी, पैराग्लाइडिंग और फोटोग्राफी का लुत्फ उठा सकते हैं।
2. सिडनी पॉइंट (Sydney Point)
सिडनी पॉइंट से आप कृष्णा वैली, डम्म डैम और वाराई नदी का शानदार नज़ारा देख सकते हैं। सूर्यास्त के समय यह स्थान और भी सुंदर लगता है। फोटोग्राफर्स और कपल्स के लिए यह एक शानदार पिकनिक स्पॉट है।
3. पारसी पॉइंट (Parsi Point)
पारसी पॉइंट एक ऊंचा व्यू पॉइंट है जहां से दक्कन पठार और कृष्णा नदी की घाटी का अद्भुत दृश्य दिखता है। यहां बच्चों के खेलने के लिए छोटी-सी गार्डन और टॉय ट्रेन की सुविधा भी है। यह परिवार के साथ समय बिताने के लिए एकदम परफेक्ट जगह है।
4. डेविल्स किचन (Devil’s Kitchen)
यह रहस्यमयी और रोमांचक जगह है, जिसे पांडवों की गुफा भी कहा जाता है। स्थानीय मान्यता है कि पांडवों ने अपने वनवास के दौरान यहां समय बिताया था। ट्रैकिंग और एडवेंचर पसंद करने वालों के लिए यह जगह बेहद रोमांचकारी है।
5. राजपुरी गुफाएं (Rajpuri Caves)
राजपुरी गुफाएं धार्मिक और ऐतिहासिक दृष्टि से महत्वपूर्ण हैं। कहा जाता है कि इन गुफाओं में ऋषियों ने तपस्या की थी। गुफाओं के पास ही एक प्राचीन कुंड भी है, जिसमें डुबकी लगाना शुभ माना जाता है।
6. माउंटन कार्टिंग और एंटरटेनमेंट जोन
पंचगनी में हाल के वर्षों में कई माउंटन कार्टिंग और एंटरटेनमेंट एक्टिविटीज की शुरुआत हुई है। छोटे बच्चों से लेकर बड़े तक सभी के लिए यह एक शानदार अनुभव है।