Pachmarhi Visit: विंटर में पचमढ़ी घूमने का एहसास होगा खास, फैमिली के साथ यहां 6 जगहें घूमकर करें एन्जॉय

pachmarhi famous places
X

पचमढ़ी में घूमने वाली जगहें।

Pachmarhi Visit: मध्यप्रदेश का एकमात्र हिल स्टेशन पचमढ़ी सर्दियों में पर्यटकों के लिए खास हो जाता है। आप यहां विजिट कर अलहदा एहसास हासिल कर सकते हैं।

Pachmarhi Visit: अगर आप सर्दियों की छुट्टियों में किसी शांत, हरे-भरे और खूबसूरत हिल स्टेशन की तलाश में हैं, तो पचमढ़ी आपके लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन है। मध्यप्रदेश का यह क्वीन ऑफ सतपुड़ा अपने झरनों, गुफाओं, मंदिरों और ट्रेकिंग पॉइंट्स के लिए मशहूर है। यहां का मौसम सर्दियों में बेहद सुहावना हो जाता है हल्की धूप, ठंडी हवा और हरियाली से ढकी वादियां इसे फैमिली ट्रिप के लिए बेस्ट बना देती हैं।

विंटर सीजन में पचमढ़ी का असली जादू दिखता है। जब पहाड़ों पर कोहरा छाता है और झरनों से उठती भाप एक जादुई माहौल बना देती है, तब हर कोना फोटो फ्रेम जैसा लगता है। अगर आप अपने परिवार के साथ नेचर, एडवेंचर और शांति का परफेक्ट कॉम्बो चाहते हैं, तो इन 6 खास जगहों को अपनी ट्रैवल लिस्ट में जरूर शामिल करें।

पचमढ़ी में घूमने वाली 6 जगहें

बी फॉल्स: पचमढ़ी का सबसे मशहूर झरना, जो 150 फीट की ऊंचाई से गिरता है। इसकी आवाज और दृश्य दोनों मंत्रमुग्ध कर देते हैं। ठंड के मौसम में यहां की फुहारें चेहरे को छूती हैं तो ठंडक का मजा दोगुना हो जाता है। फैमिली पिकनिक या फोटोग्राफी के लिए यह परफेक्ट स्पॉट है।

धूपगढ़: यह पचमढ़ी का सबसे ऊंचा प्वाइंट है, जहां से सूर्योदय और सूर्यास्त दोनों का नजारा अद्भुत दिखता है। विंटर सीजन में जब बादलों की परत नीचे दिखती है और ऊपर से सुनहरी रोशनी पड़ती है, तो पूरा दृश्य किसी पेंटिंग जैसा लगता है।

पांडव गुफाएं: पांच प्राचीन गुफाएं जिनका नाम महाभारत के पांडवों से जुड़ा है। यह जगह इतिहास और प्राकृतिक सुंदरता का सुंदर मेल है। परिवार के साथ यहां घूमना बच्चों के लिए भी एक शैक्षणिक अनुभव हो सकता है।

जटा शंकर गुफा: यह धार्मिक और रहस्यमयी दोनों तरह की जगह है। यहां की प्राकृतिक चट्टानें भगवान शिव की जटाओं जैसी दिखती हैं। अंदर बहने वाली ठंडी झरनों की धारा और प्राचीन माहौल इस जगह को खास बना देते हैं।

हांडी खोह: यह एक गहरी घाटी है, जो घने जंगलों और खाईयों से घिरी है। विंटर में यहां से फैला धुंध का नजारा और हरियाली का संगम देखने लायक होता है। यह जगह एडवेंचर लवर्स के लिए परफेक्ट है।

प्रपात कुंड: यह वह जगह है जहां ब्रिटिश अफसर फॉर्सिथ ने सबसे पहले पचमढ़ी की खूबसूरती देखी थी। आज भी यह पॉइंट पैनोरमिक व्यू और क्लाउड-कवर्ड हिल्स के लिए फेमस है। सर्दियों में यहां का नजारा सचमुच 'पोस्टकार्ड' जैसा लगता है।

नवंबर से फरवरी तक का समय यहां घूमने के लिए सबसे अच्छा माना जाता है। तापमान 8 डिग्री से 18 डिग्री के बीच रहता है, जो ट्रेकिंग, फोटोग्राफी और साइटसीइंग के लिए एकदम सही है।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story