Mussoorie Places: 'पहाड़ों की रानी' मसूरी में परिवार के साथ गुज़ारें वक्त, 6 जगहें घूमकर दिल हो जाएगा खुश

Mussoorie famous places
X

मसूरी में घूमने वाली लोकप्रिय

Mussoorie Places: गर्मी की छुट्टियां बिताने के लिए परिवार के साथ मसूरी जाना एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है। यहां कि कुछ जगहों की विजिट आपका दिल खुश कर देगी।

Mussoorie Places: उत्तराखंड की पहाड़ियों में बसा मसूरी एक बेहद लोकप्रिय पर्यटन स्थल है, जिसे “हिल स्टेशनों की रानी” कहा जाता है। यहां की ठंडी हवाएं, बादलों से ढकी वादियां और शांत वातावरण हर सैलानी को मोह लेते हैं। परिवार, दोस्तों या हनीमून के लिए मसूरी एक परफेक्ट डेस्टिनेशन है, जहां प्रकृति के साथ सुकून और रोमांच दोनों का अनुभव मिलता है।

मसूरी में घूमने के लिए कई शानदार जगहें हैं जो हर किसी की यात्रा को यादगार बना देती हैं। यहां की हर साइट अपने आप में अनोखी और दर्शनीय है चाहे वो झरने हों, व्यू पॉइंट्स हों या ऐतिहासिक स्थल।

मसूरी की 6 लोकप्रिय जगहें

केम्पटी फॉल्स

मसूरी से करीब 15 किलोमीटर दूर स्थित केम्पटी फॉल्स एक बेहद सुंदर झरना है। यहां बहता पानी पहाड़ों से गिरता हुआ एक प्राकृतिक स्विमिंग पूल जैसा दृश्य बनाता है। गर्मियों में लोग यहां नहाने, फोटो खिंचवाने और परिवार संग पिकनिक मनाने आते हैं। आसपास खाने-पीने की दुकानों और छोटी-छोटी शॉप्स की भी भरमार है।

गन हिल

गन हिल मसूरी का दूसरा सबसे ऊंचा पॉइंट है, जहां से हिमालय की चोटियों और मसूरी के पूरे इलाके का शानदार व्यू देखने को मिलता है। यहां तक रोपवे या पैदल पहुंचा जा सकता है। सूर्यास्त के समय यहां का दृश्य बेहद मनमोहक होता है और फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए यह स्वर्ग जैसा है।

मॉल रोड

मॉल रोड मसूरी का सबसे व्यस्त और जीवंत इलाका है। यहां कैफे, शॉप्स, गेमिंग जोन और लोकल आर्ट्स की दुकानों की भरमार है। पर्यटक यहां घूमते-फिरते शॉपिंग करते हैं और पहाड़ी व्यंजनों का स्वाद लेते हैं। शाम के समय जब हल्की ठंडक और रोशनी साथ होती है, तब इसका नजारा और भी खूबसूरत लगने लगता है।

लाल टिब्बा

लाल टिब्बा मसूरी का सबसे ऊंचा व्यू पॉइंट है, जो लैंडौर क्षेत्र में स्थित है। यहां से टेलीस्कोप के जरिए बर्फ से ढकी केदारनाथ और बद्रीनाथ की चोटियों को साफ-साफ देखा जा सकता है। शांत वातावरण और प्रकृति का अद्भुत संगम इसे बेहद खास बनाता है।

कंपनी गार्डन

बच्चों और फैमिली के साथ घूमने के लिए कंपनी गार्डन एक परफेक्ट जगह है। यहां रंग-बिरंगे फूलों की क्यारियां, बोटिंग का आनंद, और बच्चों के झूले सब कुछ मौजूद हैं। यह एक अच्छी तरह मेंटेन किया गया गार्डन है, जहां पिकनिक मनाने और आराम करने का पूरा मौका मिलता है।

क्लाउड्स एंड

यह मसूरी का आखिरी किनारा है, जहां बादल ज़मीन से बहुत करीब नजर आते हैं। क्लाउड्स एंड में आपको घना जंगल, शांत वातावरण और ठंडी हवा का सुखद अनुभव मिलेगा। यहां का शांतिपूर्ण माहौल, प्राकृतिक नजारे और ट्रेकिंग का आनंद इसे एक परफेक्ट ऑफबीट लोकेशन बनाते हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story