Kasauli Places: हिमाचल के कसौली की बात है निराली! यहां घूमकर 6 जगहें ज़रूर देखें; दिल हो जाएगा खुश

where to visit in Kasauli
X

कसौली में घूमने की लोकप्रिय जगहें।

Kasauli Famous Places: हिमाचल का कसौली हिल स्टेशन पर्यटकों के बीच काफी लोकप्रिय है। यहां कई जगहें देखने लायक हैं।

Kasauli Famous Places: आप शांत पहाड़ियों, ठंडी हवाओं और ब्रिटिश-एरा की खूबसूरत झलक देखने के शौकीन हैं, तो हिमाचल प्रदेश का कसौली आपके लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन है। चंडीगढ़ से सिर्फ 60 किलोमीटर की दूरी पर बसा यह छोटा-सा हिल स्टेशन प्रकृति प्रेमियों के लिए किसी जन्नत से कम नहीं है।

कसौली उन लोगों के लिए खास है जो भीड़भाड़ से दूर शांति के बीच कुछ वक्त बिताना चाहते हैं। यहां के चर्च, व्यू प्वाइंट्स और वॉकिंग ट्रेल्स हर ट्रैवलर को सुकून देते हैं। यहां की ट्रिप आपके लिए यादगार बन जाएगी।

कसौली में घूमने की 6 बेहतरीन जगहें

मंकी पॉइंट: कसौली का सबसे ऊंचा पॉइंट है मंकी पॉइंट। यहां से आपको पूरा चंडीगढ़ और सतलज नदी का शानदार व्यू दिखाई देता है। यहां हनुमान जी का मंदिर भी है। कहा जाता है कि हनुमान जी ने संजीवनी बूटी लाते समय यहां पैर रखा था।

क्राइस्ट चर्च: साल 1853 में बना क्राइस्ट चर्च ब्रिटिश आर्किटेक्चर की झलक दिखाता है। हरे-भरे देवदार के पेड़ों के बीच स्थित यह चर्च तस्वीरों के लिए एकदम परफेक्ट लोकेशन है।

सनसेट पॉइंट: अगर आप रोमांटिक सनसेट देखना चाहते हैं, तो सनसेट पॉइंट पर जरूर जाएं। यहां से ढलते सूरज के साथ बादलों और पहाड़ियों का नजारा देखकर दिल खुश हो जाता है।

गिल्बर्ट ट्रेल: ट्रेकिंग पसंद है तो गिल्बर्ट ट्रेल आपके लिए शानदार जगह है। यह नेचर वॉक का बेहतरीन अनुभव देता है। रास्ते में पक्षियों की चहचहाहट और ठंडी हवाओं का एहसास सब कुछ जादुई लगता है।

कसौली ब्रेवरी: यह जगह ब्रिटिश काल की एक पुरानी ब्रेवरी है जहां व्हिस्की और अन्य ड्रिंक्स पारंपरिक तरीके से तैयार की जाती हैं। यहां का वातावरण और इतिहास दोनों देखने लायक हैं।

टिंबर ट्रेल: कसौली से थोड़ी दूरी पर टिंबर ट्रेल एडवेंचर प्रेमियों के लिए खास है। यहां के केबल कार से पहाड़ियों का बर्ड व्यू देखने का अनुभव रोमांच से भर देता है

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story