Dharmshala Places: दिसंबर में धर्मशाला में फैमिली संग करें विजिट, 6 जगहें घूमकर जमकर करेंगे एन्जॉय!

धर्मशाला में घूमने की लोकप्रिय जगहें।
Dharmshala Places: आप अगर दिसंबर की ठंड में फैमिली के साथ किसी शांत, खूबसूरत और सुकून भरे हिल स्टेशन की तलाश में हैं, तो धर्मशाला एक परफेक्ट डेस्टिनेशन है। बर्फ से ढकी पहाड़ियां, देवदार के जंगल और साफ हवा यह जगह सर्दियों में किसी जन्नत से कम नहीं लगती। परिवार के साथ यहां कि विजिट आपके लिए यादगार बन जाएगी।
हिमाचल प्रदेश की यह खूबसूरत नगरी बच्चों, बुजुर्गों और कपल्स सबके लिए कुछ न कुछ खास लेकर आती है। यहां आध्यात्म, नेचर, एडवेंचर और लोकल कल्चर का शानदार मेल देखने को मिलता है।
धर्मशाला में घूमने के लिए 6 लोकप्रिय स्थल
मैक्लोडगंज - फैमिली ट्रिप की जान
मैक्लोडगंज धर्मशाला का सबसे पॉपुलर इलाका है। यहां दलाई लामा मंदिर, तिब्बती बाजार और कैफे फैमिली के साथ घूमने के लिए बेहतरीन हैं। दिसंबर में यहां हल्की बर्फबारी का नजारा भी देखने को मिल सकता है, जो बच्चों को बेहद पसंद आता है।
भागसूनाग झरना और मंदिर
भागसूनाग मंदिर धार्मिक और प्राकृतिक सौंदर्य का शानदार संगम है। इसके पास स्थित भागसूनाग वॉटरफॉल सर्दियों में भी बेहद खूबसूरत लगता है। फैमिली के साथ फोटो क्लिक करने और शांत माहौल में वक्त बिताने के लिए यह जगह आदर्श है।
नामग्याल मठ (दलाई लामा मंदिर)
यह मठ धर्मशाला की आध्यात्मिक पहचान है। यहां की शांति और पॉजिटिव एनर्जी फैमिली ट्रिप को खास बना देती है। बुजुर्गों और बच्चों दोनों के लिए यह जगह सुकून और सीख का अनुभव देती है।
नड्डी व्यू पॉइंट
अगर आप फैमिली के साथ हिमालय की बर्फीली चोटियों का शानदार नजारा देखना चाहते हैं, तो नड्डी जरूर जाएं। दिसंबर में मौसम साफ हो तो धौलाधार रेंज का खूबसूरत दृश्य दिखाई देता है, जो यादों में हमेशा के लिए बस जाता है।
धर्मकोट - नेचर और शांति का ठिकाना
धर्मकोट भीड़ से दूर, शांत और प्राकृतिक सुंदरता से भरपूर जगह है। यहां फैमिली के साथ वॉक, नेचर एन्जॉयमेंट और रिलैक्सिंग टाइम बिताया जा सकता है। बच्चों को भी यहां का खुला माहौल काफी पसंद आता है।
कांगड़ा फोर्ट - इतिहास से रूबरू
भारत के सबसे पुराने किलों में गिने जाने वाला कांगड़ा फोर्ट इतिहास प्रेमियों के लिए खास है। फैमिली के साथ यहां घूमते हुए बच्चों को भारतीय इतिहास और संस्कृति के बारे में जानने का मौका मिलता है।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।
